27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पहली बार ऑल इंडिया एथलेटिक्स मीट, इस दिन जुटेंगे देशभर के मशहूर एथलिट

All India Athletics Meet: बिहार में पहली बार ऑल इंडिया एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा. 19 जुलाई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इसका आयोजन होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस एथलेटिक्स मीट में सीनियर महिला और पुरुष के लिए ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की व्यवस्था रहेगी.

All India Athletics Meet: बिहार में पहली बार ऑल इंडिया एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा. 19 जुलाई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इसका आयोजन होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस एथलेटिक्स मीट में सीनियर महिला और पुरुष के लिए ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की व्यवस्था रहेगी. इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न हिस्सों से जाने-माने एथलीट्स हिस्सा लेंगे. इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के तत्वाधान में एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ बिहार की तरफ से किया जा रहा है. यह आयोजन सिर्फ एक दिवसीय होगा.  

250 से ज्यादा एथलीट्स लेंगे हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने कहा कि इस ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के जाने-माने एथलीट हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों का इसमें भाग लेना अनिवार्य होगा क्योंकि इसी के आधार पर आने वाले दिनों में होने वाले एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका सिलेक्शन किया जाएगा. बता दें कि इसका सारा आयोजन एसोसिएशन की तरफ से किया जा रहा है. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सिर्फ फील्ड प्रोवाइड कर रही है. इस चैंपियनशिप में 250 से ज्यादा एथलीट्स के हिस्सा लेने की खबर है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अलग-अलग होंगे इवेंट्स

जानकारी मिली है कि इस चैंपियनशिप में एथलेटिक्स के अलग-अलग इवेंट्स होंगे. इसमें लंबी दूरी की दौड़, मध्यम दूरी की दौड़, छोटी दूरी की स्प्रिंट, रिले रेस, स्टीपलचेज़ रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, पोल वॉल्ट, शॉट पुट और डिस्कस, हैमर या जेवलिन थ्रो, डेकाथलॉन, हेप्टाथलॉन, मैराथन, हाफ मैराथन, आदि खेलों को शामिल किया गया है.

(मृणाल कुमार की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Highway in Bihar: सहरसा-खगड़िया की घटेगी दूरी, जानिए कब तैयार होगा स्टेट हाईवे 95

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel