संवाददाता, पटना बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (गोप गुट) की ओर से रविवार को शहर के आइएमए हॉल में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों शिक्षकों के साथ कई राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुय और शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल माले विधायक संदीप सौरव ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ है और उनकी मांगें पूरी तरह जायज है. वे पहले भी उनके साथ थे और आगे भी हर संघर्ष में साथ रहेंगे. वहीं राजद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूरी पार्टी शिक्षकों के साथ है. सत्ता में आने पर शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा और उनका खोया सम्मान लौटाया जायेगा. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों को लेकर संवेदनशील है और समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किये जायेंगे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने कहा कि अगर सरकार ने शिक्षकों की मांगे नहीं मानी तो 31 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की जायेगी. संघ की ओर से आगामी 10, 11, 16 और 17 अगस्त को शिक्षक सभी प्रमुख दलों के जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक और विधान पार्षदों को ज्ञापन सौंपेंगे. शिक्षकों और संघ ने शिक्षकों का स्थानांतरण करने, विशिष्ट शिक्षकों को समस्थानिक वेतन देने, सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान मिलना चाहिए. पुरानी पेंशन योजना लागू करने और शिक्षकों को बराबर वेतन दने, 4 साल सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को प्रधानाध्यापक की पदोन्नति और सभी नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है