24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एम्स में विधायक और उनकी पत्नीके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप

पटना एम्स में बुधवार की रात विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉ आयुषी सिंह के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार, मारपीट और हमले का मामला सामने आया है.

डॉ आयुषी सिंह ने डॉक्टर पर लगाया बदसलूकी का आरोप प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ पटना एम्स में बुधवार की रात विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉ आयुषी सिंह के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार, मारपीट और हमले का मामला सामने आया है. दरअसल, चेतन आनंद अपनी शूटिंग एकेडमी के एक घायल खिलाड़ी को देखने एम्स पहुंचे थे. घायल खिलाड़ी अंकित कुमार को सड़क हादसे में चोट लगी थी और 29 जुलाई को उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. डॉ आयुषी सिंह ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों से सवाल-जवाब किया. उन्होंने बताया कि अंकित कुमार के बायें पैर में प्लास्टर करने के बाद भी लगातार खून निकल रहा था. डॉ आयुषी के अनुसार, इसी सवाल-जवाब के दौरान डॉ आदिल नामक चिकित्सक ने उनसे बदसलूकी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि जब विधायक चेतन आनंद ने मरीज की तस्वीर खिंची और स्वास्थ्य मंत्री को कॉल करने लगे, तो डॉक्टर आदिल भड़क उठे और उन्होंने गलत भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद झगड़ा बढ़ गया. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों ने थाने को दिया आवेदन: दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एम्स अस्पताल में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज, मारपीट और दुर्व्यवहार की सूचना प्राप्त हुई है. दोनों पक्षों ने पुलिस को आवेदन दिया गया है. डॉ. आयुषी सिंह ने बताया कि एम्स के गार्ड इमरान ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की और कई अन्य गार्डों को बुला लिया. गार्डों द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी, जिसमें उन्हें बायें पैर और कलाई में चोटें आयीं. डॉ आयुषी ने आरोप लगाया कि डॉ आदिल ने इस दौरान उनके गले से चेन और कलाई से घड़ी भी ले ली. जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो वह और उनके पति वहां से निकलने लगे, लेकिन आरोप है कि उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया . वहीं, पटना एम्स में तैनात डॉक्टर ने थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि हथियार लेकर ट्रॉमा बिल्डिंग में घुसने का प्रयास करते हुए जब उनके गार्ड को रोका गया, तो वे लोग बदतमीजी करते हुए गार्ड के साथ उलझ गये. वे लोग विधायक होने का धौंस जमा रहे थे. एम्स के गार्ड ने उन लोगों को जबरन बाहर निकलना शुरू किया जिस पर वे लोग अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं. मारपीट नहीं की गयी है और बंधक नहीं बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel