23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह का बिहार दौरा: पटना में आज देर रात कोर कमेटी की बैठक, गोपालगंज में करेंगे बड़ी रैली को संबोधित

Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वे NDA नेताओं से मुलाकात करेंगे और सहकारिता क्षेत्र के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान करेंगे.

Amit shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे. जहां वे राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर कई अहम बैठकों में शामिल होंगे. इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत NDA के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और सहकारिता क्षेत्र को मजबूती देने के लिए कई योजनाओं की सौगात भी देंगे.

शाम को पटना पहुंचेंगे शाह

भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, अमित शाह आज शाम 7:45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीधे भाजपा मुख्यालय जाकर पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. देर रात भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक होगी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

रविवार को सहकारिता सम्मेलन और गोपालगंज में रैली

रविवार सुबह शाह पटना में सहकारिता विभाग के एक भव्य समारोह को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे गोपालगंज जिले में एक बड़ी रैली करेंगे, जहां भाजपा समर्थकों और जनता को संबोधित कर आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति स्पष्ट कर सकते हैं.

NDA नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक

गोपालगंज से लौटने के बाद अमित शाह NDA की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी. इसमें भाजपा, जद(यू), लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में सीट बंटवारे, चुनावी रणनीति और गठबंधन की मजबूती को लेकर चर्चा की संभावना है.

बिहार को मिलेंगी सहकारिता योजनाओं की सौगात

अपने दौरे के दौरान शाह बिहार को सहकारिता क्षेत्र में बड़ी सौगातें देंगे. रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वे राज्य की 5350 पैक्स, मत्स्यजीवी सहयोग समितियों, बुनकर समितियों, 1000 दुग्ध उत्पादक समितियों, 300 ब्लॉक लेवल सब्जी उत्पादक समितियों और 300 हैंडलूम वीवर्स समितियों को नए अवसर देने की घोषणा करेंगे. साथ ही, मखाना प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना का ऐलान भी किया जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों और उद्योगों को फायदा होगा.

बिहार चुनाव से पहले शाह का अहम दौरा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक ओर वे सहकारिता योजनाओं के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर NDA गठबंधन को और मजबूत करने की दिशा में रणनीतिक कदम उठाएंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शाह की यह यात्रा राज्य की राजनीतिक दिशा को किस तरह प्रभावित करती है.

Also Read: Amrit Bharat Train: बिहार को दूसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात, इस रूट पर तेज रफ्तार सेवा शुरू करने की तैयारी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel