24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: टल गया अमित शाह का बिहार दौरा, दिलीप जायसवाल बोले- अब पीएम मोदी के बाद आएंगे गृह मंत्री

Bihar Politics: होम मिनिस्टर अमित शाह 15 जून को बिहार के अररिया में आने वाले थे. लेकिन, उनका यह दौरा टल गया है. बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ने यह जानकारी दी है.

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी के सभी शीर्ष नेता लगातार बिहार आ रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 15 जून को बिहार के अररिया जिला में आने वाले थे. यहां होने वाले प्रोग्राम की तैयारी भी शुरू हो गई थी. इसी बीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी है कि अमित शाह का दौरा टल गया है. अब वो पीएम मोदी के सिवान दौरा के बाद यहां आयेंगे. पीएम मोदी 20 जून को आने वाले हैं.

कहां होने वाली थी अमित शाह की सभा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह 15 जून को अररिया के फारबिसगंज में एक सभा को संबोधित करने वाले थे. यहां अमित शाह अररिया से सटे सात जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने वाले थे जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2025 में 225 का मंत्र देने का प्रोग्राम था. चुनावी साल में अमित शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

29 मार्च को बिहार आये थे अमित शाह

अमित शाह इससे पहले 29 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे. इस दिन पटना पहुंचने के बाद उन्होंने पार्टी के सांसदों, विधायकों और नेताओं के साथ मीटिंग की. बिहार चुनाव का खाका तैयार किया. इसके अगले दिन यानी 30 मार्च को पहले उन्होंने बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमें 532 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन शामिल था.

फिर दोपहर में उन्होंने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम लालू यादव को उनके गढ़ से ललकारा. जंगलराज पर जमकर निशाना साधा. दौरे के अंत में पटना में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel