Amrit Bharat Express: राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत गुरुवार से शुरू हो जाएगी. ट्रेन संख्या 22361 हर दिन शाम 7:45 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 22362 नई दिल्ली से रात 7:10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी. अनारक्षित और स्लीपर श्रेणी वाली इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के परिचालन को लेकर बुधवार शाम तक रेल मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली थी.
18 जुलाई को PM ने दिखाई थी हरी झंडी
यह सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जुलाई को मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी. ट्रेन में 18 अगस्त तक की सभी स्लीपर सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं. पटना से चलने वाली इस ट्रेन में सफर के लिए स्लीपर का किराया 560 रुपये और जनरल का 325 रुपये रखा गया है.
यह है 6 प्रमुख स्टॉपेज….
इस ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज में पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद जैसे स्टेशन शामिल हैं.
यात्रियों के लिए होगी पूरी व्यवस्था
यह ट्रेन पूरी तरह स्लीपर श्रेणी की है और इसमें कुल 22 कोच हैं. जिनमें 11 जनरल, 8 स्लीपर, 1 पैंट्रीकार और 2 लगेज ब्रेक वैन शामिल हैं. इसमें सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. इस ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा है, जबकि औसत गति 57 किमी प्रति घंटा रहेगी.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)