27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल सफल, इतने देर में पूरी होगी सहरसा से नई दिल्ली का सफर

Amrit Bharat Train इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए हैं. यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Amrit Bharat Train सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का गुरुवार को ट्रायल शुरू किया गया. सहरसा जंक्शन से सरायगढ़ के लिए 51 किलोमीटर रेलखंड पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अमृत भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ी. दोपहर 3:37 पर अमृत भारत ट्रेन सहरसा से सरायगढ़ के लिए खुली. रेल अधिकारियों ने बताया कि 2 घंटे में ट्रायल ट्रेन को सहरसा वापस आना था. लेकिन खबर लिखे जाने तक ट्रायल चल रहा था.

सफल रहा ट्रायल

रेल सूत्र के मुताबिक सहरसा से सरायगढ़ के बीच अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल सफल रहा. ट्रायल के दौरान ट्रेन में इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिगनलिंग विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे. वहीं लोको पायलट अरविंद कुमार, सहयोगी डीके गुप्ता के अलावा ट्रेन प्रबंधक मोहम्मद नौशाद अमृत भारत ट्रेन लेकर रवाना हुए.

अब सहरसा-समस्तीपुर के बीच होगा ट्रायल

सहरसा-सरायगढ़ के बाद अमृत भारत ट्रेन का अब सहरसा से समस्तीपुर के बीच ट्रायल किया जायेगा. हालांकि सहरसा से समस्तीपुर के बीच अमृत भारत ट्रेन का 3 दिन बाद ट्रायल होगा. फिलहाल 2 दिन इस ट्रेन का सहरसा कोचिंग डिपो में मेंटेनेंस होगा.

रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल का उद्देश्य रूट फॉल्ट देखना है. हालांकि गुरुवार को सब कुछ सफल रहा. यहां बता दें कि पूर्व से प्रस्तावित सहरसा से नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का 24 अप्रैल से सहरसा-नई दिल्ली के बीच परिचालन तय माना जा रहा है.

ट्रेन चलाने को लेकर सहरसा जंक्शन के रेलवे के सभी विभाग तैयारी में जुट गयी है. मेंटेनेंस विभाग हो या ऑपरेटिंग सभी ट्रेन चलने को लेकर प्रशिक्षण लेकर वापस हो गये हैं. पूरी तरह से अमृत भारत ट्रेन पूरी नयी आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

उद्घाटन के लिए फाइनल, पीएमओ की मंजूरी का इंतजार

सहरसा जंक्शन पर अमृतसर स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार है. उद्घाटन से पूर्व सहरसा में अमृत भारत स्टेशन के नये भवन का लगातार रेल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. हालांकि उद्घाटन के लिए नये भवन को फाइनल कर दिया गया है. लेकिन अधिकारियों को पीएमओ के मंजूरी का इंतजार है. वैसे यहां बता दें कि 24 अप्रैल को अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बस उद्घाटन के लिए पीएमओ कार्यालय से हरी झंडी का इंतजार है.

प्रमुख मुख्य इंजीनियर ने किया निरीक्षण


गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेश वर्मा सहरसा जंक्शन पहुंचे. जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के भवन का निरीक्षण किया. साथ में पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी सीपीएम गति शक्ति शैलेश तिवारी, समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीइएन 3 उत्कर्ष कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर सहरसा बीके विभूति, ओम कंस्ट्रक्शन के गुड्डू सिंह, स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. सहरसा जंक्शन पहुंचे रेल अधिकारियों ने भवन का निरीक्षण किया. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया व ग्रीन एरिया का निरीक्षण किया. इसके अलावा ग्रीन एरिया व सेंसर युक्त शौचालय देखकर काफी खुश हुए.

समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित होगा जंक्शन


रेल अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद कहा कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों के यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित होगा. पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्हों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा.

ये भी पढ़ें.. Digha To Didarganj Drive: पटना को मिली बड़ी सौगात, दीघा से दीदारगंज का सफर हुआ आसान

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel