Amrit Bharat express: बिहारवासियों को पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को इस ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेन का नियमित परिचालन 20 जुलाई से किया जाएगा. जिसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. यात्री पटना से दिल्ली का सफर महज 10 घंटे में पूरा कर सकेंगे. इस खबर में पढिए ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
महज 10 घंटे में पुरी हो जाएगी पटना से दिल्ली की यात्रा
बता दें कि दुसरे ट्रेनों से दिल्ली जाने में लगभग 12 से 18 घंटे का समय लगता है. कुछ ट्रेनों में यह समय बढकर 24 घंटे भी हो जाता है. जबकि अमृत भारत एक्सप्रेस से पटना और दिल्ली के बीच 1000 किलोमीटर का सफर महज 10 घंटे में पूरी हो जाएगी. यात्रियों को स्लीपर में यात्रा करने के लिए 1065 रुपया किराया चुकाना पड़ सकता है.
CCTV कैमरे से लैस होगा सब कोच
अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को एसी कोच की सुविधा नहीं मिलेगी. इसमें सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच ही लगाई गयी है. नई तकनिकी से बनाई गयी इस ट्रेन का सबसे बड़ी खासियत यह है कि सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे के साथ एक डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गयी है, जिसपर यात्री सूचनाएं देख पायेंगे. सभी कोच को नारंगी और ग्रे रंग से रंगा गया है. सभी सीट के पास मोबाइल चार्ज करने के लिए स्विच बोर्ड लगाया गया है, जिसमे टाइप Cपोर्ट और टाइप A पोर्ट के साथ-साथ थ्री पिन सॉकेट भी इनस्टॉल किया गया है. पहले से ज्यादा आरामदायक सीट और स्टाइलिश खिड़की की सुविधा होगी. बात शौचालय की करें तो हाईटेक और साफ- सुथरा बायो टॉयलेट की व्यवस्था होगी .
12 स्टेशनों पर हो सकता है ठहराव
पटना से दिल्ली चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस 12 प्रमुख स्टेशनों पर रुक सकती है. इसमें आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा सहित कुल 12 स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावे 18 जुलाई को पीएम मोदी दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत का भी उद्घाटन कर सकते हैं.
(रंजन की रिपोर्ट)
Also Read: सावन की पहली सोमवारी पर गरीबनाथ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 50 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक