Amrit Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी आ रहे हैं. राज्य के लोगों को कई योजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें अमृत भारत ट्रेन भी शामिल है. आज पीएम मोदी चार नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन अमृत भारत स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे, उनमें राजेंद्र नगर टर्मिनल-नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार, दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
अमृत भारत ट्रेन का सफल ट्रायल
इस बीच पटना से नई दिल्ली के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. गुरुवार को इस ट्रेन का सफल ट्रायल पटना जंक्शन से आरा तक किया गया. यह ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से दोपहर 2:30 बजे खुली और दानापुर रुकते हुए आरा दोपहर 3:35 बजे पहुंच गई. वापसी में इस ट्रेन को ट्रायल के तौर पर 4:10 बजे आरा स्टेशन से रवाना किया गया और 5:35 बजे पटना जंक्शन आई.
31 जुलाई से नियमित चलेगी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 31 जुलाई से नियमित रूप से चलेगी. वहीं, ट्रेन में चार अतिरिक्त लोको पायलट, टीटीई, आरपीएफ की टीम को लगाया गया था. रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा. ट्रेन 1 घंटे 5 मिनट में पटना से आरा पहुंची.
पहले ही दिन ताबड़तोड़ हुई बुकिंग
इधर, दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन की बुकिंग गुरुवार से शुरू कर दी गई. दोपहर में जैसे ही सर्वर खुला तेजी से बुकिंग शुरू हो गई. 7:30 बजे तक 287 लोगों ने ट्रेन में बुकिंग करायी थी. जबकि 272 सीटें खाली थी. पटना से दिल्ली के लिए इस ट्रेन का किराया का 560 रुपये तय किया गया है. जबकि पटना जंक्शन से आरा 165 रुपये, बक्सर 165 रुपये, डीडीयू डायू 190 रुपये, सुबेदारगंज 270 रुपये, गोविंदपुरी 380 रुपये और गाजियाबाद का 555 रुपये किराया रखा गया है.
22 कोच की है ये ट्रेन
कुल 22 कोच की यह ट्रेन पटना जंक्शन से चलेगी. इस ट्रेन में कुल 559 स्लीपर के कोच है. अमृत भारत ट्रेन में दो प्रकार के कोच हैं, स्लीपर और जनरल . इसमें 100 यात्रियों को बैठने के लिए अलग से जनरल क्लास में सीटें उपलब्ध है.
इन स्टेशनों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी
वहीं, आज पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन के बाद यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के तौर पर राजेंद्रनगर टर्मिनल से सुबह 11:45 बजे खुलेगी. इसके बाद 12:00 बजे पटना जंक्शन 12:30 बजे दानापुर, 13:15 बजे आरा, 14:10 बजे बक्सर, 15:40 बजे डीडीयू होते हुए अहले सुबह 4 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
वंदे भारत ट्रेनों के लिए भी खास
बता दें कि, आज पीएम मोदी अमृत भारत ट्रेन के अलावा पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ से वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए रख-रखाव ढांचे और 4,079 करोड़ से दरभंगा-नरकटियागंज (256 किमी) रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात