बिहार : मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक और अपने समर्थकों में छोटे सरकार के नाम से फेमस अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को रघुनाथ प्रसाद सिंह पर गोली चलवाने के आरोप में कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया है. अनंत सिंह पर जेल में रहने के दौरान रघुनाथ सिंह पर गोली चलवाने का आरोप लगा था. बता दें कि छोटे सरकार को यह राहत तब मिली है जब बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटर वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. फिलहाल अनंत सिंह मोकामा गोलीकांड के आरोप में पटना के बेउर जेल में बंद हैं.
साल 2023 में रघुनाथ सिंह पर चली थी गोली
दरअसल, साल 2023 में भदौर थाना क्षेत्र में रघुनाथ प्रसाद सिंह को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी थी. उस वक्त माहौल गर्म था, और हर तरफ सवाल उठ रहा था “साजिश किसकी थी? इसके बाद अनंत सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए नामजद आरोपी बनाया गया था. पीड़ित की तरफ से आरोप लगाया गया कि भले ही वो बेउर जेल में बंद थे, लेकिन गोली चलवाने की साजिश उन्होंने सलाखों के पीछे बैठकर रची.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में नहीं मिली कोई संलिप्तता
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच में पाया गया कि घटना के समय अनंत सिंह जेल में बंद थे और इस गोलीकांड में उनकी कोई संलिप्तता नहीं थी. गुरुवार को अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केवल नामजद कर देने से कोई दोषी नहीं होता, साजिश का सबूत चाहिए.