Anant Singh New Car: मोकामा के पूर्व विधायक व बाहुबली नेता कहे जाने वाले अनंत सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव दिख रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये वे लगातार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बीच खबर है कि, अनंत सिंह ने बुलेट प्रूफ कार खरीद ली है. कार की तस्वीरों को अनंत सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर भी किया है. जिसके बाद से यह चर्चे में बनी हुई है. बता दें कि, अनंत सिंह ने टोयोटा की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूज़र खरीदी है. यह गाड़ी पटना आ चुकी है और सोशल मीडिया पर बधाईयों का दौर शुरू है.

करोड़ों में है कार की कीमत
वहीं, अनंत सिंह के द्वारा खरीदी गई कार की कीमत 2.50 से 3 करोड़ के बीच बताई जा रही है. इसकी खासियत जानकर आप भी चौंक जायेंगे. बता दें कि, ऐसी ही बुलेट प्रूफ कार पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को उनके दोस्त ने गिफ्ट के तौर पर दिया था. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार पप्पू यादव को धमकी मिल रही थी, जिसकी बाद बुलेट प्रूफ कार उन्हें गिफ्ट में मिली थी. वहीं, अब अब अनंत सिंह के काफिले में यह चमचमाती कार भी शामिल रहेगी. इधर खबर है कि, अनंत सिंह लैंड क्रूज़र खरीदने के बाद इसी से अपनी जनता के बीच जायेंगे.

बुलेट प्रूफ कार से जायेंगे जनता के बीच !
वहीं, अनंत सिंह ने कई सारी तस्वीरें कार की शेयर की है. तस्वीरों में बड़हिया के जगदंबा मंदिर में पूजा होती दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह के पास कार का कलेक्शन है. उसमें एक और लग्जरी और कीमती कार शामिल हो गई है. खबर यह भी है कि, विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जमकर हो रही. कई नेता जनता के बीच जनसमर्थन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में अनंत सिंह भी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच अपनी नई चमचमाती बुलेट प्रूफ कार से निकल सकते हैं.
