27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anant Singh: बाहुबली नेता अनंत सिंह को मिली जमानत, जानिए कब जेल से आयेंगे बाहर ?

Anant Singh: मोकामा के पूर्व विधायक व बाहुबली नेता अनंत सिंह से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. जेल में बंद अनंत सिंह को एक मामले में जमानत मिल गई है. जिसके बाद उन्हें बड़ी राहत मिली. हालांकि, अभी भी अनंत सिंह जेल में ही रहेंगे.

Anant Singh: मोकामा के पूर्व विधायक व बाहुबली नेता अनंत सिंह से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ गया है. अनंत सिंह बेऊर जेल में फिलहाल बंद हैं लेकिन, इस बीच बड़ी राहत उन्हें मिल गई है. दरअसल, एक मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. जानकारी के मुताबिक, पचमहला मामले में पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई थी. जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई.

इस मामले में मिली जमानत

अनंत सिंह पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद मामले में आज सुनवाई हुई और अनंत सिंह को जमानत दी गई. हालांकि, अभी भी अनंत सिंह जेल में बंद रहेंगे. बता दें कि, अनंत सिंह की गिरफ्तारी मोकामा में फायरिंग मामले में हुई थी. जिसके बाद से वह बेऊर जेल में बंद हैं. सोनू-मोनू गैंग से भिड़ंत मामले में अनंत सिंह ने खुद ही सरेंडर कर दिया था. मोकामा गोलीकांड मामले में एमपी एमएलए कोर्ट से अनंत सिंह को राहत नहीं मिली थी.

जमानत की लगाई जायेगी अर्जी

याद दिला दें कि, पिछले दिनों शादी समारोह में सामिल होने के लिए पैरोल पर छूटकर बाहर आए थे. इस दौरान जेल से जल्द ही बाहर आने को लेकर बयान भी दिया था. इधर, यह भी कहा गया है कि, अनंत सिंह पर कई अन्य मामले दर्ज हैं. उन मामलों को लेकर जमानत की अर्जी लगाई जायेगी. अब देखना होगा कि, अनंत सिंह कब तक जेल से बाहर आते हैं.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम मोदी, जानिए क्रिकेटर से क्या कहा?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel