संवाददाता, पटना
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अंतर्गत राजकीय आरबीटीएस होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर के विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक के कुल 13 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू होगी, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गयी है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी, निर्देश और ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है.इन विभागों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे नियुक्त
रिपर्टरी, होमियोपैथिक फॉर्मेसी, ऑर्गेनन ऑफ मेडिसिन होमियोपैथिक फिलॉसफी सहित, ऑब्स एंड गायनी, फिजियोलॉजी, एफएमटी, पीएसएम, पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी, एनाटॉमी, होमियोपैथिक मेटेरिया मेडिका, प्रैक्टिस ऑफ मेडिसीन के पदों पर बहाली होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है