संवाददाता, पटनाबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अधीन राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना और भागलपुर में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त निर्धारित की गयी है. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन विषयों में होगी नियुक्ति:
संस्कृत संहिता एवं मौलिक सिद्धांत, शरीर रचना, क्रिया शरीर, द्रव्यगुण, रस शास्त्र व भैषज्य कल्पना, रोग निदान एवं विकृति विज्ञान, स्वस्थवृत, अगदतंत्र एवं विधि वैद्यक, प्रसूति एवं स्त्री रोग, काय चिकित्सा, शल्य तंत्र, शालक्य तंत्र, कौमारभृत्य, पंचकर्म विषयों में सहायक प्राध्यापक नियुक्त होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है