22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाली सीटों पर नामांकन के लिए 23 सितंबर तक आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 में रिक्त खाली सीटों पर (कक्षा नौ और 11वीं) में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

पटना. नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 में रिक्त खाली सीटों पर (कक्षा नौ और 11वीं) में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन के लिए 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा सात फरवरी 2026 को आयोजित की जायेगी. कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए केवल वे उम्मीदवार आवेदन करेंगे जो संबंधित जिले के निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2026 में उसी जिले में सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हैं. उम्मीदवार का जन्म एक मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होना चाहिये. यह नियम अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवार पर लागू है. प्रवेश परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2025-28 (अप्रैल 2025 से मार्च 28), 2025 ( जनवरी से दिसंबर 2025 ) में उसी जिले में सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रहे हों जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है तो वे आवेदन कर सकते हैं. 11वीं में एडमिशन के लिए एक जून 2029 से 31 जुलाई 20211 के बीच जन्म तिथि होना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel