संवाददाता, पटना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देशभर के 47 शहरों में आयोजित रोजगार मेलों के तहत 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके बिहार के 351 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. यह आयोजन केंद्र सरकार के रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के संकल्प को साकार करता है और युवाओं को सशक्त बनाकर राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करता है. पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर, समस्तीपुर, पटना, गया और धनबाद में भी भव्य रोजगार मेला समारोह आयोजित हुए. इस दौरान क्षेत्र में कुल 494 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये. हाजीपुर में 48, समस्तीपुर में 71, पटना में 109, गया में 123 और धनबाद में 143 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए.
हाजीपुर के वैशाली रेल प्रेक्षागृह में विधायक अवधेश सिंह, संजय कुमार सिंह और वीणा सिंह विशिष्ट अतिथि रहे. पटना के महेन्द्रूघाट में कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे, सांसद डॉ. भीम सिंह और विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे. समस्तीपुर में कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर और विधान पार्षद तरुण कुमार ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं. गया में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार और विधायक वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे. धनबाद में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी, सांसद ढुलू महतो और विधायक राज सिन्हा तथा मथुरा प्रसाद महतो ने नियुक्ति पत्र वितरित किए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
नवनियुक्त कर्मियों ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. यह मेला युवाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है