23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अररिया-गलगलिया रेल लाइन के उद्घाटन की आयी जानकारी, सीमांचल का इंतजार होगा खत्म!

Araria galgalia railway line: अररिया गलगलिया रेल लाइन के उद्घाटन की जानकारी सामने आयी है. सीमांचल के लोगों का लंबा इंतजार अब खत्म हो सकता है. जल्द ही ट्रेन की सीटी यहां सुनाई देगी.

बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर सीमांचल इलाके के लोगों को गलगलिया-अररिया रेलखंड पर ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन का इंतजार बेसब्री से है. अररिया और किशनगंज समेत आसपास के लोगों को इससे अधिक सहूलियत मिलेगी. नए रेलखंड पर ट्रेन कब से दौड़ेगी, इसकी जानकारी अभी रेलवे की तरफ से भी नहीं दी गयी है. लेकिन इस रेलखंड पर सीआरएस निरीक्षण के बारे में जानकारी सामने आयी है.

पौआखाली से रहमतपुर तक होगा सीआरएस निरीक्षण

गलगलिया-अररिया रेलखंड के पौआखाली से रहमतपुर तक करीब 80 किलोमीटर की दूरी में सीआरएस निरीक्षण हो सकता है. 8 जुलाई से 11 जुलाई तक यह निर्धारित किया गया है, ऐसी जानकारी सूत्रों से मिली है. रेलवे के सूत्र ने बताया कि 110 किलोमीटर लंबा यह नया रेलमार्ग है. जो ठाकुरगंज से शुरू होकर पौआखाली, बीबीगंज, लक्ष्मीपुर, रहमतपुर होते हुए अररिया तक जाएगा. सभी रेलवे स्टेशन तैयार कर लिए गए हैं. अब केवल सीआरएस निरीक्षण का इंतजार है.

ALSO READ: पटना में गोपाल खेमका का मर्डर करने 1 घंटे इंतजार करता रहा हत्यारा, सिग्नल मिलते ही हो गया था अलर्ट!

गलगलिया-अररिया रेलखंड के बारे में जानिए

गलगलिया-अररिया रेलखंड पूर्वोत्तर भारत को सीमांचल-मिथिलांचल के रास्ते दिल्ली और अन्य राज्यों से जोड़ने वाली परियोजना है. 534 करोड़ की अनुमानित लागत वाले इस प्रोजेक्ट को तत्कालीन रेलमंत्री लालू यादव के द्वारा 2006-07 के बजट में मंजूरी दी गयी थी. अब इस प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर 2145 करोड़ कर दी गयी है.

दो खंडों में हो चुका है सीआरएस

सीआरएस कार्यालय से जानकारी मिली है कि सीआरएस सुमित सिंघल 8 जुलाई को कामरूप एक्सप्रेस से न्यू जलपाईगुड़ी आएंगे. उनकी टीम पौआखाली स्टेशन से सीआरएस जांच शुरू करेगी. 11 जुलाई तक यह निरीक्षण चलेगा. इस दौरान मोटर ट्रॉली से भी नयी रेल लाइन का निरीक्षण होगा. बता दें कि सीआरएस निरीक्षण में रेलवे लाइन, पुल व अन्य रेलवे सुविधाओं की सुरक्षा और संरक्षा चेक की जाती है. पिछले वर्ष ठाकुरगंज से पौआखाली के बीच निरीक्षण किया गया था. बाद में 12 जून को हुए सीआरएस जांच में इस रेलखंड पर ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी गयी थी. फिर अररिया कोर्ट-रहमतपुर और अररिया-रहमतपुर सेक्शन से वाई-कनेक्शन को चालू करने की अनुमति सीआरएस ने दी. अबतक करीब 31 किलोमीटर हिस्से को स्वीकृति दी जा चुकी है. 110.75 किलोमीटर लंबा यह रेलखंड है.

अररिया-गलगलिया रेलखंड का शुभारंभ कब होगा

अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रेलमंत्री अश्विणी वैष्णव से मुलाकात की है. उन्होंने बताया कि अगले महीने अगस्त में पीएम मोदी पूर्णिया आएंगे. यहीं अररिया-गलगलिया रेलखंड का शुभारंभ भी पीएम करेंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel