23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी दिल्ली के अर्णव और बीसीएम आर्या की अनहद का बेहतर रहा प्रदर्शन

दुनिया भर के क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच लोकप्रिय अ क्लू अ डे क्वॉड के अप्रैल संस्करण का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया.

संवाददाता, पटनादुनिया भर के क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच लोकप्रिय अ क्लू अ डे क्वॉड के अप्रैल संस्करण का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. चार संस्करण एसीएडी, एसीएडी प्लस, एसीएडी सीनियर और एसीएडी ग्लोबल में बड़ी तादाद में प्रतिभागी अपनी शब्दावली, लैटरल थिंकिंग और समस्या-समाधान क्षमताओं के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. अप्रैल माह में एसीएडी और एसीएडी सीनियर में जहां नये चेहरों ने लीडरबोर्ड पर जगह बनायी है, वहीं एसीएडी ग्लोबल में इस बार भी पलड़ा भारतीय खिलाड़ियों का भारी रहा.

एसीएडी राष्ट्रीय विजेता

नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट की विजेता बीसीएम आर्या स्कूल, लुधियाना की छात्रा अनहद लगातार एसीएडी में भी अपने प्रदर्शन के दम पर शीर्ष स्थान हासिल कर रही हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर पटना के डाॅन बाॅस्को एकेडमी के धैर्य और तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय हैदराबाद की समृद्धि ने जगह बनायी है. देश भर के स्कूलों के इन अद्वितीय छात्रों ने सबसे कठिन पहेलियों को हल करने की असाधारण क्षमता दिखायी और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की.

एसीएडी प्लस राष्ट्रीय विजेता

कॉलेज छात्रों के लिए आयोजित एसीएडी प्लस में आइआइटी दिल्ली के अर्णव वी राजू ने शीर्ष स्थान हासिल किया. दूसरे नंबर पर गोवा डेंटल काॅलेज की समृद्धि सिनाई सालगांवकर रहीं. वहीं तीसरे नंबर पर वर्जीनिया टेक, अमेरिका के श्याम कृष्ण शेनॉय रहे.

एसीएडी सीनियर राष्ट्रीय विजेता

एसीएडी सीनियर राष्ट्रीय श्रेणी में अनुभवी क्रॉसवर्ड हल करने वालों ने फिर से अपनी प्रतिभा साबित की. अहमदाबाद के धीरेंद्र त्रिपाठी ने शीर्ष स्थान हासिल किया.

एसीएडी ग्लोबल अंतरराष्ट्रीय विजेता

एसीएडी ग्लोबल में शीर्ष तीन में दो स्थानों पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा रहा. रामकृष्णन कृष्णन और हरीश कामत लगातार लीडरबोर्ड पर अपना स्थान बनाये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel