24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arvind Kejriwal: जदयू MP ने अरविंद केजरीवाल को बताया सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा, बोले- अगर कोई जेल गया होता तो…

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने यमुना नदी के पानी में जहर मिला दिया है. उनके इस बयान को सभी दल के नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बताया है. अब जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने केजरीवाल पर निशाना साधा है.

Arvind Kejriwal: यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले बयान के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को निशाना साधा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को “देश की राजनीति का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा” करार दिया. संजय झा ने कहा, “हमने देश की राजनीति में इतना बड़ा फर्जीवाड़ा नहीं देखा, जो व्यक्ति जेल जाता है और इस्तीफा नहीं देता है. बिहार में आप देखेंगे कि कोई अगर जेल गया तो उसने तुरंत इस्तीफा दिया. केजरीवाल अब यमुना को लेकर बयान दे रहे हैं. हम अपने राज्य से आते हैं, बिहार से आते हैं और जब कोई बिहार के बारे में बुरा बोलता है तो हमें दुख होता है और हम उसका विरोध करते हैं. सोचते हैं कि कैसे वे बोल रहे हैं? केजरीवाल हरियाणा से आते हैं और हरियाणा पर आरोप लगा रहे हैं. यह उनकी हताशा दिखा रहा है. दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनानी है.”

केजरीवाल को झूठ बोलने की आदत

संजय झा ने आगे कहा, “केजरीवाल को झूठ बोलने की आदत है. लोगों को गुमराह करने और फिर उससे बच निकलने की आदत है. उनकी झूठ बोलने की आदत इस बात से पता चलती है कि वह यमुना का पानी पीने के बाद भी जिंदा हैं. अगर यमुना नदी में जहर मिलाया होता तो वह आज जीवित नहीं होते. मैं इतने साल से दिल्ली में रह रहा हूं, यमुना का पानी पीता हूं, दिल्ली के लोग पानी पीते हैं. यह सिर्फ झूठ बोलने वाले लोग हैं.”

हरियाणा सीएम ने यमुना नदी का पानी पीने का वीडियो किया था जारी

अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहर वाले बयान को लेकर अब दिल्ली की सीएम आतिशी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंग छिड़ गई थी. सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम नायब सैनी को टैग करते हुए पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने पल्ला घाट साथ चलने को कहा था. हालांकि, हरियाणा के सीएम सैनी ने आतिशी का चैलेंज स्वीकार किया और अकेले ही पल्ला घाट पहुंचे, जिसका वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.

24 सेकंड के इस वीडियो में सीएम नायब सैनी यमुना नदी का पानी पीते हुए नजर आये. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बेहिचक और बेझिझक पवित्र यमुना के जल का आचमन किया, हरियाणा की सीमा पर. आतिशी जी तो आई नहीं. कोई नया झूठ रच रही होंगी. झूठ के पांव नहीं होते. इसलिए आप-दा का झूठ चल नहीं पा रहा. दिल्ली की देवतुल्य जनता इन फरेबियों को पहचान चुकी है. 5 फरवरी को आप-दा के फरेब काल का अंत निश्चित है. दिल्ली के लोग हरियाणा के कपूत केजरीवाल को सजा देंगे क्योंकि हमारा भाईचारा सदियों से मजबूत है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘अब रानी के पेट से राजा नहीं पैदा होंगे, बल्कि…’, डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को बताया सामंती

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel