22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपाल खेमका की हत्या के दौरान गांधी मैदान इलाके में ही था अशोक साव

कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गोपाल खेमका को जिस समय गोली मारी गयी थी, उस समय अशोक साव गांधी मैदान इलाके में ही था

संवाददाता, पटना

कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गोपाल खेमका को जिस समय गोली मारी गयी थी, उस समय अशोक साव गांधी मैदान इलाके में ही था. यह उससे पूछताछ व उसके फोन के लोकेशन से पुलिस को जानकारी मिली है, जिससे यह स्पष्ट है कि इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड के साथ ही लाइनर की भूमिका में अशोक साव था, जो बार-बार उमेश यादव को गोपाल खेमका के संबंध में अपडेट कर रहा था. पुलिस इस घटना में साक्ष्य को जुटा रही है, ताकि दोनों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जा सके. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ कर तमाम सबूत को इकट्ठा कर लिया है. इधर, अशोक साव व उमेश यादव के पास से बरामद प्वाइंट थ्री एट व नाइन एमएम पिस्टल को बैलिस्टिक जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया गया है. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि पिस्टल से फायरिंग की गयी थी.

गोपाल खेमका हत्याकांड में केवल अशोक साव व उमेश ही थे शामिल, किसी अन्य का नाम नहीं आया सामने

पुलिस रिमांड पर रहे अशोक साव व उमेश यादव से पूछताछ में फिलहाल किसी अन्य के इस मामले में संलिप्तता सामने नहीं आयी है. अब तक जांच में यह ही स्पष्ट हुआ है कि गोपाल खेमका को उमेश यादव ने गोली मार हत्या कर दी थी. साथ ही अशोक साव ने उमेश को इसके लिए चार लाख रुपये की सुपारी दी थी. हालांकि एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पूछताछ में कुछ और जानकारी हाथ लगी है, जिस पर काम हो रहा है. पूरी तरह पुष्टि होने के बाद ही जानकारी दी जायेगी.

क्राइम सीन कराया गया रिक्रिएट

गोपाल खेमका मर्डर केस में सोमवार को पटना पुलिस ने पटना सिटी व गांधी मैदान इलाके में क्राइम सीन रिक्रिएट किया. मास्टरमाइंड अशोक साव व शूटर उमेश यादव को पटना पुलिस काफी सुरक्षा में पटना सिटी व गांधी मैदान ले गयी, जहां उससे हर बिंदू पर पूछताछ की गयी. यह पता किया गया कि कैसे उमेश पटना सिटी से गांधी मैदान पहुंचा और फिर हत्या की घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकला. साथ ही अशोक साव उस समय कहां पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel