24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी पर अश्विनी चौबे का विवादित बयान, कहा- ‘वे ओरिजिनल गांधी नहीं’

Rahul Gandhi : एक एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बक्सर पहुंचे अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया के बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.

Rahul Gandhi : पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर विवादित बनाया दिया है. एक एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बक्सर पहुंचे अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया के बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी और उनके परिवार को नकली गांधी और संविधान का हत्यारा बताया. राहुल गांधी ने पटना दौरे के दौरान संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते बिहार में की गई जातिगत जनगणना को फर्जी बताया था. जिसपर बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू भी राहुल गांधी पर हमलावर है.

राहुल को बताया अंबेदकर का दत्तक पुत्र

इतना ही नहीं पूर्व सांसद ने राहुल गांधी को अंबेडकर के दत्तक पुत्र की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो भीमराव अंबेडकर को ये लोग संसद में घुसने तक नहीं देते. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “ये ओरिजिनल गांधी नहीं हैं, ये केवल एक ‘गांधी फतिंगा’ है, जो बरसात में आता है, टिमटिमाता है और फिर नष्ट हो जाता है. असली गांधी तो बापू जी थे, जो आज भी लोगों के पूज्य हैं.”

वंशवाद सत्ता में कभी नहीं आएगा

राहुल गांधी द्वारा बिहार की जातीय जनगणना को फर्जी बताए जाने पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने इंडिया गठबंधन बनाया था. तो ये लोग जाति जनगणना को आधार बनाकर पूरे बिहार में इसकी तुलना करते नहीं थकते थे, लेकिन अब ये लोग उसपर ही सवाल खड़े करने लगे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को शुतुरमुर्ग बताते हुए उनसे उनकी जाति पूछते हुए कहा कि वे पहले वे अपनी ही जाति बता दें फिर हम इनकी बात को सही मानेंगे. ये लोग कितना भी नाक रगड़ लें, यह वंसवाद सत्ता में कभी नहीं आएगा. इससे पूर्व जदयू नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को हर चीज फर्जी नजर आती है, जबकि वे खुद ही पूरे फर्जीवाड़ा के सरदार हैं.

Read more at: बिहार भाजपा में महिलाओं के आये अच्छे दिन, संगठन में एक तिहाई पदों की मिलेगी हिस्सेदारी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel