Attack On Bihar Police: पटना में गुप्त सूचना पर कंकड़बाग थाना पुलिस ने नशीली दवाओं की अवैध खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा और प्रतिबंधित इंजेक्शन समेत नशे का सामान बरामद किया गया.
झोंपड़पट्टी में मचा हड़कंप, तीन तस्कर पकड़े गये
पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदीश मेमोरियल अस्पताल के पीछे झोंपड़पट्टी में नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है. सूचना के आधार पर घेराबंदी कर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें खाजेकलां का सैफ आलम, अरविंद कुमार और कंकड़बाग का इंद्रजीत कुमार शामिल हैं.
इनके पास से 13 पुड़िया गांजा, लिजेसिक इंजेक्शन के 47 पीस, एविल इंजेक्शन के 46 पीस, 10 एमएल का 33 सिरिंज, 5 एमएल का 34 सिरिंज और 252 निडिल बरामद किये गये.
दवा दुकानों और अस्पतालों के स्टाफ पर भी शक
पूछताछ में आरोपितों ने कुछ दवा दुकानों और अस्पतालों के नाम भी उजागर किये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ स्टाफ पैसों के लालच में नशीली दवाएं तस्करों को बेच देते हैं. इसके बाद नशे के सौदागर इसे नशेड़ियों तक पहुंचाते हैं. पुलिस ने जल्द ही इन दुकानों और अस्पतालों पर भी कार्रवाई की बात कही है.
छापेमारी में बाप-बेटे ने सिपाही पर किया हमला
तीनों की निशानदेही पर पुलिस झोपड़पट्टी के पास स्थित एक दवा दुकान में पहुंची तो दुकानदार शंकर कुमार और उसके बेटे अभिषेक ने पुलिस पर हमला बोल दिया. कंकड़बाग थाने के सिपाही सुनील कुमार का सिर फट गया.
Also Read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया
मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर पुलिस पर हमला और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.