23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : बीजेपी दफ्तर के पास आत्मदाह का प्रयास, हिरासत में दो वार्ड सदस्य

भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन के दौरान वार्ड सदस्य संघ के दो पदाधिकारियों ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया.

पटना. नौ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय के पास बुधवार को वार्ड संघ के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी और कमोद कुमार ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पहले से मौजूद कोतवाली थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया व उन्हें थाना ले आयी. इससे पहले मांगें पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी. इसके बाद पुलिस और अग्निशमन की टीम भी अलर्ट थी.

नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

मौके पर वार्ड संघ के सदस्यों ने बताया कि नौ सूत्री मांगों को लेकर वार्ड संघ लगातार प्रदर्शन कर रहा है. बावजूद मांगें पूरी नहीं हो रही हैं. इससे विवश होकर आत्मदाह करने पहुंचे थे. थानेदार राजन कुमार ने बताया कि वार्ड संघ की ओर से बीजेपी दफ्तर में आत्मदाह करने की सूचना दी गयी थी. समय से पहले वहां पुलिस मौजूद थी. जैसे ही वे लोग वहां पहुंचें, संघ के प्रदेश अध्यक्ष और सदस्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.

वार्ड में चल रही योजनाओं का कार्य वार्ड सदस्यों को देने की मांग : उनकी मांगों में वार्ड क्षेत्र में क्रियान्वित प्रत्येक योजना का कार्य संबंधित वार्ड सदस्य को दिया जाये. योजना के नाम व राशि निर्धारित की जाये, वार्ड सदस्यों को वार्ड क्षेत्र के विकास के लिए वित्तीय राशि उपलब्ध करायी जाये, ग्राम पंचायत में चल रहे संचालित मनरेगा योजना को वार्ड सदस्यों द्वारा कराया जाये, वार्ड क्षेत्र में नल-जल योजना संचालन व मरम्मत का कार्य वार्ड सदस्यों को सौंपा जाये, ताकि वार्ड क्षेत्र की जनता को शुद्ध पानी समय से उपलब्ध कराया जा सके., केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा पंचायत के वार्ड क्षेत्र में संचालित सभी योजनाओं की अनुशंसा वार्ड सदस्यों द्वारा करवायी जाये़ 73वें संशोधन में पंचायती राज व्यवस्था में वार्ड सदस्यों के लिए अधिकार नहीं है, जिसे लागू किया जाये़ वार्ड सदस्यों को हर माह 800 रुपये की जगह 15000 रुपये दिये जाये़ वार्ड सदस्यों को एमएलए, एमपी, एमएलसी की तरह पेंशन योजना जोड़ी जाये़ वार्ड सदस्यों को दुर्घटना बीमा के तहत 50 लाख रुपये दिये जाएं और लोक सेवक घोषित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel