संवाददाता, पटना राजधानी पटना के राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया. प्रिंसिपल डॉ प्रो मोहम्मद महफूजुर रहमान के दिशा-निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में अस्पताल आने वाले बच्चों की माताओं के साथ-साथ सभी लोगों को जागरूक किया गया. वहीं अस्पताल की पीजी स्कॉलर डॉ साजिया हसन ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में मनाया जाता है. जिसका समर्थन विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय करता है. वहीं डॉ अमानुल्लाह जमाली ने कहा कि बच्चों के लिए मां का दूध किसी वरदान से कम नहीं है, जो बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को मजबूत करता है. इस मौके पर काफी संख्या में चिकित्सक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है