24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीइसी वैशाली के आयुष और मुसर्रत परवीन बनीं क्राॅसवर्ड राउंड आइ की विजेता

बहुप्रतीक्षित राउंड 'आइ' के आधिकारिक परिणाम अब घोषित कर दिये गये हैं.

संवाददाता,पटना नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन एनआइसीइ 2025 के आइ राउंड में वैशाली सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र आयुष जोनल विजेता बने. वहीं इसी काॅलेज की छात्रा मुसर्रत परवीन राज्य स्तरीय जोनल विजेता बनीं. बहुप्रतीक्षित राउंड ”आइ” के आधिकारिक परिणाम अब घोषित कर दिये गये हैं. बुद्धि, तर्क और भाषा की तीव्र प्रतिस्पर्धा के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली के विज्वल एकबोटे ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया. ‘अवेटिंग कॉलेज एडमिशन’ श्रेणी से आद्या सिंह दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि आइआइटी खड़गपुर के हर्ष राज ने तीसरा स्थान हासिल किया. इन सभी ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और प्रतिबद्धता का परिचय दिया. जोनल विजेताओं में मुरैना की मंजू सेंगर, नॉर्थ जोनल विजेता भार्गव विनायक, साउथ जोनल विजेता आइआइटी मद्ररस के हर्ष आदित्य, नॉर्थ-ईस्ट जोनल विजेता त्रिपुरा के तनमय देबनाथ रहे. वहीं ऑनलाइन राउंड ”आइ” के राज्य स्तरीय विजेताओं में बिहार के वैशाली जीइसी की मुसर्रत परवीन, हरियाणा के आदित्य शर्मा, गोवा डेंटल कालेज की समृद्धि सालगांवकर, आइआइटी मद्रास के आशीष सीटी, उत्तरकाशी के शशांक नौटियाल, मध्य प्रदेश के तरुण शर्मा, असम के श्रावन डे, गुजरात के मैत्री विजयभाई ठुम्मर, यूपी के शिखर गुप्ता विजेता रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel