मिथिलेश,पटनाबिहार में विधानसभा का चुनाव सिर पर है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार भाजपा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को बाबा साहेब के अपमान को लेकर घेरा है. तीन महीने बाद होने वाले बिहार विधानसभा में यह एक मुद्दा भी बनेगा. भाजपा राजद को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती दिख रही है. प्रदेश भाजपा के नेताओं के बाद अब केंद्रीय मंत्री भ्रूपेंद्र यादव, सर्वानंद सोनोवाल, अर्जुन मेघवाल और शिवराज सिंह चौहान उतर पड़े हैं. सबने बाबा साहेब का अपमान को लेकर लालू प्रसाद की आलोचना की है. जबकि, राजद और सहयोगी दल बचाव की मुद्रा में हैं.
दरअसल,बिहार में चुनाव जब-जब करीब होता है, बाबा साहेब चर्चा में होते हैं. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बाबासाहेब सभी दलों की जुबान पर थे. भाजपा के खिलाफ महागठबंधन के घटक दलों ने संविधान बदलने का आरोप मढ़ा था. कांग्रेस के राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर ही घुमा करते थे. भाजपा के नेता लाेगों को यह समझाने में लगे थे कि बाबा साहेब को सही मामले में सम्मान भाजपा की सरकार ने ही दिया है. कांग्रेस तो हमेशा से उनका अपमान करती आ रही है.क्या है मामला
इस बार मामला उलट है. दरअसल, बुधवार 11 जून को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्म दिन के मौके पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें पार्टी के किसी कार्यकर्ता द्वारा बाबा साहेब की तसवीर लालू प्रसाद के पैरों के करीब रखते हुए दिखा है. लालू प्रसाद अपने चिर परिचित अंदाज में पैर उपर फैला कर बैठे दिखते हैं. लालू प्रसाद के साथ उस तसवीर को लेकर भाजपा नेता हमलावर हैं.केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा माफी मांगें लालू प्रसाद
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिस प्रकार लालू प्रसाद ने बाबासाहेब की तसवीर को अपने पैरों तले रखा, उससे मुझे बहुत दु:ख हुआ. निश्चित रूप से लालू प्रसाद के राज को बिहार की जनता भूली नही है. उस राज में सबसे अधिक आपराधिक वारदातों के शिकार दलित और अति पिछड़े ही हुए. राजद में सबसे बड़े फिलास्फर वही हैं. वो जो दृष्य भी है वह उनके अहंकार को ही दिखाता है. श्री यादव ने कहा मेरा दिल मेरा मानता है कि लालू प्रसाद को इसके लिए माफी मांगना चाहिये.माफी मांगे लालू प्रसाद : अर्जुन राम मेघवाल
दलित समाज से आने वाले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लालू प्रसाद और राजद की तीखी आलोचना करते हुए देश और राज्य की जनता से माफ़ी मांगने की मांग की है. मेघवाल ने कहा देश और बिहार की जनता इस अपमान को स्वीकार्य नहीं करेगी.देश और बिहार राजद को नहीं करेगा माफ : शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान सोमवार को पटना में थे. चौहान ने भी कहा कि बाबा साहेब का अपमान करने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद को बिहार सहित देश कभी माफ नहीं करेगा. लालू प्रसाद सिर्फ पाखंड करते है़ं भारत रत्न बाबा साहेब के अपमान से मन विक्षुब्ध है. जिस प्रकार तसवीर का अपमान हुआ है उससे लालू प्रसाद और राजद का असली चेहरा उजागर हुआ है .तेजस्वी यादव ने कहा भाजपा झूठ बोल रही है
लालू प्रसाद के बेटे और बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव भाजपा के आरोप काे खारिज करते हैं. तेजस्वी का पलटवार है कि भाजपा बड़का झूठा पार्टी है. बाबा साहेब के लिए सबसे ज्यादा बिहार में कोई काम किया है तो वह लालू प्रसाद हैं.किसी कार्यकर्ता ने ऐसी गलती की होगी : मुकेश सहनी
राजद की सहयोगी विकासशील इंसानपार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी लालू प्रसाद का बचाव करते दिखे. मुकेश सहनी ने कहा कि लालू प्रसाद बाबा साहेब के विचारों को मानने वाले नेता हैं. उनसेऐसी गलती नहीं हो सकती. मुकेश सहनी ने यह कहा कि किसी कार्यकर्ता ने ऐसी गलती कर दी होगी, जिसे उन्होंने नहीं देखा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है