संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अप्रैल महीने की जिलों की राजस्व संबंधित कार्यों के आधार पर रैंकिंग में बांका ने शेखपुरा को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. शेखपुरा इस माह दूसरे स्थान पर चला गया है. पूर्वी चंपारण ने लंबी छलांग लगायी है और पिछले माह के 22वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. जहानाबाद तीसरे से चौथे स्थान पर चला गया है. बक्सर चौथे से पांचवें स्थान पर आ गया है. विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में अरवल सातवें से छठे तो औरंगाबाद 13वें से सातवां स्थान लाने में सफल रहा. कैमूर छठे से आठवें, बेगूसराय 15वें से नौवें और सीवान 14 से 10वें स्थान पर आ पहुंचा है. नालंदा 10वें से 11वें, मुजफ्फरपुर आठवें से 12वें, भोजपुर 11वें से 13वें, वैशाली 30वें से 14वें, मधुबनी 18वें से 15वें, सुपौल पांचवें से 16वें तो सीतामढ़ी 17वें स्थान पर बरकरार है. पटना जिला अपनी रैंकिंग में सुधार कर 38वें से 34वें स्थान पर आ गया है. वहीं भागलपुर जिला 29वें स्थान से खिसककर 38वें स्थान पर पहुंच गया है. इसके साथ ही पूर्णिया 20वें से 18वें दरभंगा 12वें से 19वें और जमुई 16वें से 20वें स्थान पर आ गया है. समस्तीपुर नौवें से 21वें स्थान पर पहुंच गया है. अन्य महत्वपूर्ण जिलों में शिवहर को 22वां, नवादा को 23वां, किशनगंज को 24वां, गोपालगंज को 25वां, मुंगेर को 26वां, गया को 27वां, मधेपुरा को 28वां स्थान, तो सारण 29वें और कटिहार 30वें स्थान पर है. किस जिले को कितने अंक मिले : रैंकिंग में 100 अंक में बांका को 65.52, शेखपुरा को 64.61, पूर्वी चंपारण को 55.87, जहानाबाद को 55.57, बक्सर को 55.22, अरवल को 53.25, औरंगाबाद को 52.53, कैमूर को 52.34, बेगूसराय को 52.02, सिवान को 51.86 और नालंदा को 51.46 अंक मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है