पटना.
पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य पर डॉ योगेंद्र कुमार वर्मा ने योगदान दे दिया है. उनके योगदान के बाद कई अलग-अलग क्षेत्र के लोग शुभकामनाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को एमएलसी जीवन कुमार कॉलेज पहुंच कर शुभकामाएं दीं और कहा कि वे कॉलेज को आगे बढ़ाने में सरकार से हर संभव सहायता दिलवायेंगे. साथ में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रेखा रंजन प्रसाद, डिप्टी कमिश्नर राजीव दीक्षित, विश्वविद्यालय के छात्र सह अधिवक्ता प्रशांत के साथ अन्य छात्र मौजूद थे. प्रशांत ने कहा कि विद्वान प्रो योगेंद्र कुमार वर्मा हम सब का मार्गदर्शन करते रहे हैं. जाति धर्म से ऊपर उठकर सबकी मदद करना उनकी सबसे बड़ी खासियत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है