27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया-पटना के बीच तेज रफ्तार में दौड़ेंगी गाड़ियां, हाईस्पीड कॉरिडोर समेत इन सड़क प्रोजेक्ट का काम होगा तेज

Bihar Road Project: बेतिया-पटना हाईस्पीड कॉरिडोर, गंडक नदी पर नया पुल, फोरलेन सड़क और बेतिया में एलिवेटेड रोड निर्माण जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई. मंत्री नितिन नवीन ने सड़क विकास योजनाओं की समीक्षा कर अफसरों को तेज कार्रवाई के निर्देश दिए.

Bihar Road Project: बेतिया में आयोजित एक अहम बैठक में केंद्रीय व राज्य स्तरीय अधिकारियों ने बिहार के पश्चिमी इलाकों में सड़कों के तेज़ विकास को लेकर गंभीर मंथन किया. बैठक में बेतिया-पटना हाईस्पीड कॉरिडोर (NH-139W), गंडक नदी पर पुल समेत नवघोषित NH-727AA, और वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के बाहर से NH-727 के रिअलाइनमेंट जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की स्थिति की समीक्षा की गई.

बगहा-बेतिया सड़क को मिलेगा फोरलेन का रूप

बैठक में NH-727 के बगहा से बेतिया तक के पथांश को फोरलेन बनाने की योजना को भी विस्तार से चर्चा में लिया गया. इसके अलावा, बेतिया रेलवे स्टेशन के पास फ्लाइओवर निर्माण के डीपीआर को भी प्राथमिकता दी गई.

बेतिया में एलिवेटेड रोड या बाइपास का प्रस्ताव

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने NH-727 के अलाइनमेंट के तहत बेतिया शहर में एक अतिरिक्त एलिवेटेड सड़क या बाइपास बनाए जाने का सुझाव दिया और इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, बिहार के क्षेत्रीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. वहीं पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल पथ के फोरलेन निर्माण के लिए एनएचएआई को DPR तैयार करने का निर्देश दिया गया, जिससे नेपाल बॉर्डर से जुड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर यातायात सुगम हो सके.

बैठक में पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, विभागीय सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक का मकसद था पश्चिम बिहार के सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाकर तेज़ गति से विकास के रास्ते खोलना.

Also Readशादी के 45 दिन बाद फूफा के प्यार में पागल हुई पत्नी, प्यार का चोला पहनकर पति की करवा दी हत्या 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel