Bihar Road Project: बेतिया में आयोजित एक अहम बैठक में केंद्रीय व राज्य स्तरीय अधिकारियों ने बिहार के पश्चिमी इलाकों में सड़कों के तेज़ विकास को लेकर गंभीर मंथन किया. बैठक में बेतिया-पटना हाईस्पीड कॉरिडोर (NH-139W), गंडक नदी पर पुल समेत नवघोषित NH-727AA, और वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के बाहर से NH-727 के रिअलाइनमेंट जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की स्थिति की समीक्षा की गई.
बगहा-बेतिया सड़क को मिलेगा फोरलेन का रूप
बैठक में NH-727 के बगहा से बेतिया तक के पथांश को फोरलेन बनाने की योजना को भी विस्तार से चर्चा में लिया गया. इसके अलावा, बेतिया रेलवे स्टेशन के पास फ्लाइओवर निर्माण के डीपीआर को भी प्राथमिकता दी गई.
बेतिया में एलिवेटेड रोड या बाइपास का प्रस्ताव
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने NH-727 के अलाइनमेंट के तहत बेतिया शहर में एक अतिरिक्त एलिवेटेड सड़क या बाइपास बनाए जाने का सुझाव दिया और इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, बिहार के क्षेत्रीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. वहीं पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल पथ के फोरलेन निर्माण के लिए एनएचएआई को DPR तैयार करने का निर्देश दिया गया, जिससे नेपाल बॉर्डर से जुड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर यातायात सुगम हो सके.
बैठक में पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, विभागीय सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक का मकसद था पश्चिम बिहार के सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाकर तेज़ गति से विकास के रास्ते खोलना.
Also Read: शादी के 45 दिन बाद फूफा के प्यार में पागल हुई पत्नी, प्यार का चोला पहनकर पति की करवा दी हत्या