23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah-Patna Four Lane: बेतिया से पटना जाना होगा और भी आसान, बन रही चकाचक फोरलेन सड़क, जानिए अपडेट

Bettiah-Patna Four Lane: बेतिया से पटना तक बनने वाली फोरलेन सड़क पूर्वी चंपारण में तेजी से आकार ले रही है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी और ग्रीनफील्ड क्षेत्र से निर्माण इसे सुविधाजनक बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

Bettiah-Patna Four Lane: बेतिया से पटना तक बनने वाली नई फोरलेन सड़क (NH 139W) बिहार सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है, जिसके निर्माण को लेकर पूर्वी चंपारण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है. यह फोरलेन सड़क पूरी तरह ग्रीनफील्ड क्षेत्र से होकर गुजरेगी, जिससे भूमि अधिग्रहण में बाधाएं नहीं आने की संभावना है. 

अरेराज से साहेबगंज के बीच 34 मौजा जमीन

अरेराज से साहेबगंज के बीच 34 मौजा की भूमि अधिग्रहण के दायरे में है. इनमें सिकंदरापुर, जागापाकड़, चंद्रहिया और जलहां का पंचाट घोषित किया जा चुका है. शेष 26 मौजा का 3जी प्राक्कलन स्वीकृत हो चुका है और पंचाट निर्माण का कार्य जारी है. बाकी चार मौजा के लिए दर निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

फिलहाल बेतिया से अरेराज होते हुए पटना जाने वाले मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण सफर में अधिक समय लगता है. नई फोरलेन सड़क से यह दूरी कम समय में तय की जा सकेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही, अरेराज के सोमेश्वरधाम और केसरिया बौद्ध स्तूप तक पर्यटन की दृष्टि से भी यह मार्ग सहायक होगा. इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और आय के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. इस सड़क का निर्माण क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देगा.

ALSO READ: Purnea Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर ताजा अपडेट, डीएम ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel