27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पवन सिंह के बाद एक और भोजपुरी स्टार लड़ेगा विधानसभा चुनाव, बिहार की इस सीट से ठोकी दावेदारी

Bihar Politics: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे ने अब राजनीति में कदम रख दिया है. कैमूर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वे भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. रितेश ने जनता से सेवा का अवसर मांगा और शिक्षा व विकास को अपनी प्राथमिकता बताया.

Bihar Politics: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता रितेश पांडे ने अब राजनीति में कदम रखने का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को कैमूर जिले के दौरे पर पहुंचे रितेश पांडे ने साफ किया कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भभुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने जनता से सेवा का अवसर मांगा और भरोसा दिलाया कि उन्हें कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे.

”किसी भी पार्टी से लड़ सकता हूं चुनाव…”

रितेश पांडे ने कहा, “मैं किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ सकता हूं. अभी पार्टी टिकट को लेकर औपचारिक प्रक्रिया में है, इसलिए नाम बताने में देर हो रही है. मेरा मुख्य लक्ष्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार और बिहार में उद्योगों का विकास करना है.”

पीएम मोदी को बताया “दृढ़ इच्छाशक्ति वाला नेता”

रितेश ने एनडीए सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक “दृढ़ इच्छाशक्ति वाला नेता” बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ जो सर्जिकल स्ट्राइक करवाई थी, वह ऐतिहासिक रही. “उन्होंने हमला भी किया और पाकिस्तान को रोने भी नहीं दिया,” यह कहते हुए रितेश ने मोदी सरकार की विदेश नीति और सुरक्षा पर भी भरोसा जताया.

नई पीढ़ी के लिए काम करना चाहते हैं रितेश पांडेय

कैमूर में आयोजित सभा के दौरान रितेश पांडे ने कहा कि वो बिहार की नई पीढ़ी के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज भी बिहार के युवा बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जाते हैं, यह स्थिति बदलनी चाहिए. “मैं चाहता हूं कि बिहार के बच्चे यहीं पढ़ें, यहीं काम करें और बिहार की तरक्की में भागीदार बनें. ”वहीं, उन्होंने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.

रोहतास के रहने वाले हैं रितेश

आपको बता दें कि रितेश पांडे मूल रूप से रोहतास जिले के करगहर के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने अभिनय और गायकी से भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाई है. भभुआ सीट पर 2020 के चुनाव में आरजेडी के भरत बिंद ने बीजेपी की रिंकी रानी पांडे को 10,045 वोटों से हराया था. इस बार रितेश पांडे के आने से मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. साथ ही यह देखना भी खास होगा कि वे किस राजनीतिक दल से टिकट लेकर मैदान में उतरते हैं.

Also Read: अब बिहार में भी मिलेगा शिमला-मनाली और दार्जिलिंग जैसा सुकून! घूम आइए इन हिल स्टेशनों पर, छुट्टियां बनेंगी खास और यादगार

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel