27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Manish Kashyap: बिग बॉस से आया मनीष कश्यप को बुलावा, जानिए ‘सन ऑफ बिहार’ ने क्या दिया जवाब

Manish Kashyap: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस से मनीष कश्यप को बुलावा आया है. मनीष कश्यप ने एक्स के जरिये एक ऑडियो क्लिप शेयर किया. जिसमें एक व्यक्ति उनसे बिग बॉस में शामिल होने के लिए एक घंटे की ऑनलाइन मीटिंग का समय मांगता है.

Manish Kashyap: सलमान खान के शो बिग बॉस से मनीष कश्यप को बुलावा आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये मनीष कश्यप ने एक ऑडियो क्लिप शेयर किया. उस ऑडियो में बातचीत के दौरान एक व्यक्ति खुद को आदिल बताता है और मनीष कश्यप से एक घंटे की ऑनलाइन मीटिंग के लिए समय मांगता है.

पॉलिटिक्स से मिलती-जुलती होगी थीम

इधर, बिग बॉस 19 की अनाउंसमेंट हो चुकी है. सलमान खान के प्रोमो की बात करें तो, इस साल वे नेता बनकर शो की अनाउंसमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही बताया कि इस बार शो की थीम पॉलिटिक्स से ही मिलती-जुलती रहेगी. ऐसे में मनीष कश्यप के पास बिग बॉस का बुलावा आना चर्चे में छा गया. मनीष कश्यप ने शुक्रवार की रात को एक्स हैंडल से ऑडियो क्लिप शेयर कर जानकारी दी.

ऑडियो कॉल पर क्या हुई बात?

ऑडियो क्लिप के जरिये मनीष कश्यप की तरफ से दावा किया गया कि उन्हें बिग बॉस की टीम से कॉल आया है. मनीष कश्यप ने ऑडियो शेयर कर लिखा- ‘बिग बॉस से बुलावा आया है.’ ऑडियो में कॉल करने वाला शख्स खुद को आदिल बता रहा है. वह कहता है- ‘सर, मैं मुंबई से बोल रहा हूं. हमलोग बिग बॉस की कास्टिंग करते हैं. हम जानना चाहते हैं आप इंट्रेस्टेड हैं या फिर नहीं. आपके बात करने का तरीका बहुत सही है, हम चाहते हैं कि आप आए’.

Untitled Design 2025 08 02T090212.891

मनीष कश्यप का जवाब

बिग बॉस की ओर से यह ऑफर सुनने के बाद मनीष कश्यप कहते हैं, मिलकर इस पर बात करनी होगी. यह सुनने के बाद आदिल एक घंटे के लिए ऑनलाइन मीटिंग के लिए समय मांगता है. इस बात पर चर्चा होती है. हालांकि, बातचीत के दौरान आदिल मनीष कश्यप से चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल करता है. जिस पर मनीष कश्यप ने कहा कि ‘मैं चुनाव लड़ रहा हूं’.

Also Read: Sanjeev Mukhiya: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को मिली बेल, 90 दिनों में CBI नहीं दाखिल कर सकी चार्जशीट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel