Chandan Mishra Murder Case: बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. घटना के बाद से ही पटना पुलिस एक्शन मोड में थी. सीसीटीवी फुटेज, गुप्त सूचनाओं और कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही थी. जिसके बाद अब घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ समेत 4 को हिरासत में लिया गया है. आज पटना पुलिस की ओर से मामले में की गई कार्रवाई को लेकर पूरी जानकारी दी गई.
4 आरोपियों को लिया हिरासत में
पटना पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि, संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता पुलिस और कोलकाता STF के सहयोग से मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ को कोलकाता से हिरासत में लिया गया है. साथ ही, निशु खान सहित अन्य 2 को भी हिरासत में लिया गया है.
निशु खान के घर रची गई थी साजिश
मामले में बड़ा खुलासा करते हुए यह बताया गया कि, प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला कि, निशु खान के आवास पर ही चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रची गई थी. वहीं, घटना को अंजाम मुख्य रूप से तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ द्वारा दिया गया. इसके अलावा घटना को लेकर अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ जारी है. सभी हिरासत में लिए गए अभियुक्तों को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत पटना लाने की कार्रवाई की जा रही है.
कोलकाता पुलिस और STF से मिली मदद
बता दें कि, घटना में कार्रवाई को लेकर कोलकाता पुलिस और कोलकाता STF का अत्यंत सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ. कोलकाता पुलिस द्वारा एक टीम का गठन भी किया गया , जिसने पटना पुलिस को लगातार सक्रिय सहयोग प्रदान किया. इस तरह से बड़ी कार्रवाई चंदन मिश्रा हत्याकांड में की गई.
अस्पताल में हुई थी हत्या
बता दें, चंदन मिश्रा 3 जुलाई को पेरोल पर बाहर आया था और 18 जुलाई तक उसे दोबारा जेल लौटना था. लेकिन, 17 जुलाई को अस्पताल में दिनदहाड़े उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस आरा, बक्सर, गया और झारखंड के कई हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद 4 आरोपियों को हिसरात में लेने की पुष्टि पटना पुलिस की ओर से की गई.
Also Read: Sawan 2025: दिल की धड़कने और चेहरे से पता चलेगा कांवरियों की संख्या, बिहार में यहां लगी मशीनें