24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar 12th Topper: कोचिंग के लिए पैसा नहीं जुटा पाए किसान पिता, सेल्फ स्टडी के दम पर टॉप की अंशु बनेगी IPS

Bihar 12th Topper: पटना की अंशु रानी ने सेल्फ स्टडी के दम पर 93.8% अंक (469) हासिल कर पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंशु का सपना IPS अधिकारी बनकर समाज में बदलाव लाने का है.

Bihar 12th Topper: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. खासतौर पर आर्ट्स स्ट्रीम में पटना की अंशु रानी ने पूरे बिहार में चौथा स्थान हासिल कर अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया है. उन्होंने 93.8% (469 अंक) हासिल किए हैं. खास बात यह है कि अंशु ने बिना कोचिंग के, सिर्फ सेल्फ स्टडी के दम पर यह सफलता पाई है.

किसान की बेटी बनी टॉपर, IPS बनने का सपना

अंशु के पिता उपेंद्र कुमार किसान हैं और खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि उनकी मां रीना कुमारी गृहिणी हैं. बेटी की इस उपलब्धि से पूरा परिवार बेहद खुश है. अंशु ने बताया कि वह बचपन से ही IPS बनना चाहती है और समाज में बदलाव लाना चाहती है. इसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

कोचिंग के बिना की पढ़ाई, 6-7 घंटे की सेल्फ स्टडी

अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और दादा को देते हुए अंशु ने बताया कि उसने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. वह नियमित रूप से स्कूल जाती थी और घर लौटकर 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. अंशु का मानना है कि यदि मेहनत और सही रणनीति हो तो कोचिंग के बिना भी बेहतरीन सफलता हासिल की जा सकती है.

Also Read: बिहार में फर्जी SC-ST केस कराने वालों की अब खैर नहीं! DGP ने बताया क्या होगा सख्त एक्शन

रिजल्ट में गिरावट, पासिंग परसेंटेज घटा

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 12.80 लाख छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 11 लाख 7,330 छात्र पास हुए. कुल पासिंग परसेंटेज 86.5% रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 0.79% कम है. 2024 में 87.21% छात्र सफल हुए थे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी तेजी से चल रही है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel