23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: ऐसे किसानों को सरकारी योजनाओं से किया जायेगा बैन, नहीं ले सकेंगे कोई लाभ, कृषि मंत्री का बड़ा बयान

Bihar: बिहार सरकार में कृषि मंत्री मंगल पांडे ने प्रदूषण फैलाने वाले किसानों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे किसानों को चिन्हित कर सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.

Bihar: बिहार के कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) देश के कई महानगरों से भी ज्यादा खराब है. यहां के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. इसके पीछे एक मुख्य कारण पराली का जलाना भी है. अब इसमें कमी लाने के लिए राज्य सरकार काफी सख्ती से कार्रवाई कर रही है. बिहार सरकार में कृषि मंत्री मंगल पांडे ने इस संबंध में घोषित नीति को दोहराते हुए चेतावनी दी है कि जो भी किसान पराली जलाता पाया जाएगा, उसे अगले तीन साल के लिए सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से बैन कर दिया जाएगा.

Her 1
Bihar stubble burning farmers

क्या है नियम

बिहार सरकार द्वारा जारी नियम के मुताबिक राज्य में पराली जलाने पर किसानों का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का रजिस्ट्रेशन तीन साल के लिए रद्द कर दिया जाता है. ऐसे किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PMKSY) का पैसा मिलना भी तीन साल के लिए बंद हो जाता है. ऐसे किसानों के फसल को भी पैक्स नहीं खरीदता है.  इसके अलावा किसानों की सहायता के लिए सरकार जो योजनाएं चलाती है, पराली जलाते हुए पाए जाने पर सभी योजनाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाता है.

Bihar Stubble Burning Farmers 1 1
Bihar: ऐसे किसानों को सरकारी योजनाओं से किया जायेगा बैन, नहीं ले सकेंगे कोई लाभ, कृषि मंत्री का बड़ा बयान 4

मंगल पांडे ने बताया खतरनाक

आज बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे विश्व मृदा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में  मिट्टी की गुणवत्ता में लगातार कमी आ रही है और यह बेहद खतरनाक संकेत है. मंत्री ने किसानों से अपील की कि मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहे इसे लेकर सचेत रहें. उर्वरक के बेतहाशा इस्तेमाल से भी मिट्टी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: 35 करोड़ की लागत से गया में बनेगा नया बस टर्मिनल, 4.95 एकड़ जमीन चिह्नित, जानें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel