23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Airports: बिहटा बनेगा बिहार की हवाई सेवाओं का केंद्र, जुड़ेंगे छह छोटे एयरपोर्ट

Bihar Airports: बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य के छह छोटे हवाई अड्डों को विकसित किया जा रहा है, जिससे सीमांचल, मिथिलांचल, तिरहुत और अंग क्षेत्र में आवागमन और विकास को नई रफ्तार मिलेगी.

Bihar Airports: केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. इस योजना के तहत राज्य के छह छोटे हवाई अड्डों मधुबनी, सहरसा, बीरपुर (सुपौल), वाल्मिकीनगर (प. चंपारण), मुंगेर और मुजफ्फरपुर को विकसित किया जा रहा है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की ओर से चयनित एयरलाइन स्प्रिट एयर एलएलपी को इन रुटों पर संचालन के लिए इच्छा-पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी किया गया है. स्प्रिट एयर इन हवाई अड्डों को बिहटा एयरपोर्ट (पटना के निकट) और वाराणसी से जोड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रीय मार्गों पर विमान सेवाएं शुरू करेगी.

सस्ती सुविधा उपलब्ध होगी

यह पहल सीमांचल, मिथिलांचल, तिरहुत और अंग क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगी और इन पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन विकास को गति देगी. इस सिलसिले में बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि हम एक साथ छह छोटे हवाई अड्डों को पुनर्जीवित कर रहे हैं. इससे स्थानीय नागरिकों को सस्ती और सुलभ हवाई सेवा प्राप्त होगी और राज्य का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से सुदृढ़ होगा.

प्रस्तावित सभी हवाई मार्ग इस प्रकार हैं (स्प्रिट एयर द्वारा संचालित) :

  1. बिहटा-बीरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  2. बीरपुर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  3. बिहटा-सहरसा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  4. सहरसा-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  5. बिहटा-मुंगेर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
  6. मुंगेर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
  7. बिहटा-बोकार हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
  8. बोकारो-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  9. बिहटा-मुजफ्फरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  10. मुजफ्फरपुर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  11. मुजफ्फरपुर-वाराणसी हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  12. वाराणसी-मुजफ्फरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  13. वाराणसी-वाल्मिकीनगर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  14. वाल्मिकीनगर-वाराणसी हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  15. वाराणसी-रक्सौल हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
  16. रक्सौल-वाराणसी हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  17. बिहटा-वाल्मिकीनगर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  18. वाल्मिकीनगर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  19. बिहटा-रक्सौल हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  20. रक्सौल-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  21. बिहटा-मधुबनी हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  22. मधुबनी-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  23. बिहटा-जमशेदपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
  24. जमशेदपुर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)

इन उड़ानों का संचालन संबंधित हवाई अड्डों पर आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर (जैसे – एटीसी, टर्मिनल, सुरक्षा सुविधा) की उपलब्धता के बाद प्रारंभ होगा, जिसमें राज्य सरकार आवश्यक सहयोग कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Nishant Kumar: जन्मदिन के दिन निशांत ने बिहार की जनता से कर दी बड़ी मांग, राजनीति में एंट्री पर क्या बोले?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel