Bihar Assembly Election 2025: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की आज (मंगलवार 11 मार्च) दो दिवसीय प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो गई. इस बैठक में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया. पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में हुई इस बैठक के बाद बिहार में वीआईपी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अगाज कर दिया. इससे पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद पर अपनी दावेदारी पेश कर सियासी पारा बढ़ा दिया था.
60 सीटों पर ठोका दावा
पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बैठक में लिए गए निर्णयों के विषय में बताते हुए कहा कि पार्टी अपनी पहचान बना चुकी है. पार्टी के साथ आठ से दस प्रतिशत वोट हैं. इस लिहाज से बिहार विधान सभा के 243 सीटों में से वीआईपी पार्टी 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है. इन सीटों के परिणाम हम परिणाम प्रभावित करने की स्थिति में हैं. गठबंधन में इस ख्याल से हमारी पार्टी 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीट हमने सहयोगियों के लिए छोड़ दिया है.
एक सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं. हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि समझौता हो. हमारे लिए गठबंधन जरूरी है. इसलिए हम 60 सीटों पर ही अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. गठबंधन के सहयोगियों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर हमारे सहयोगी लड़ेंगे, वहां हम उन्हें जीताने में मदद करेंगे.
उन्होंने यह भी याद कराया कि हम लोगों ने पहले से ही नारा दिया है कि इस चुनाव में चार नहीं, 40 विधायक बनाना है. दावा करते हुए उन्होंने कहा कि जब 60 सीट पर चुनाव लड़ेंगे, तब 40 से 50 सीट पर चुनाव जीतकर जरूर आएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आज से ही सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की.
डिप्टी सीएम के पद पर ठोका दावा
सहनी ने दावा किया कि 50 प्रतिशत सीट हम पिछड़ा, अति पिछड़ा और एससी के लिए सुरक्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि आपकी जीत पर हमारे सिर पर ताज होगा. ताज जब होगा तभी बिहार में निषाद समाज का कल्याण होगा. सहनी ने एक बार फिर कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार बनी तो हम डिप्टी सीएम होंगे.
बैठक के अंत में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हैं.
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल
ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट