24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Assembly Election 2025: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को मुकेश सहनी ने दी चुनौती? पढ़िए क्यों कहा ‘माफी मांगें नहीं तो पड़ेगा महंगा’

Bihar Assembly Election 2025 बिहार में इसी साल अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक दलों की ओर से अपनी-अपनी तैयारी की जा रही है. इस बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल को चुनौती दी है?

Bihar Assembly Election 2025 विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मंत्री मुकेश सहनी ने भाजपा प्रदेशध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष माफी मांगे वरणा उन्हें यह बयान महंगा पड़ेगा. दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुकेश सहनी को ‘झोला उठाए जाने’ वाला बताया था. मुकेश सहनी ने इसपर बीजेपी नेता को कहा कि निषाद समाज अब ‘लोडर’ नहीं, लीडर बनने वाले हैं.

प्रदेश अध्यक्ष माफी मांगे

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा अध्यक्ष अपनी बात वापस लें, नहीं तो उन्हें निषाद को झोला उठाने वाला कहना महंगा पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस शब्द के लिए भाजपा अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए, यह पूरे निषाद समाज और बिहार का अपमान है.

उन्होंने कहा, “कोई अपने समाज के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है तो वह झोला नहीं उठाता, वह अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वाह करता है और यह मैं जीवनभर करूंगा.”

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ये बाते कही. उन्होंने कहा कि निषाद समाज ने वीआईपी पार्टी बना ली है और अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने भाजपा के निषाद आयोग बनाए जाने की घोषणा को झुनझुना बताते हुए कहा कि बिहार में 20 सालों से एनडीए की सरकार है, लेकिन इसकी याद नहीं आई। अब जब दो-चार महीने में इनकी विदाई होने वाली है, तो यह निषाद समाज को बरगलाने के लिए झुनझुना की बात कर रहे हैं.

वोट चाहिए तो आरक्षण दे दें

बिहार के पूर्व मंत्री सहनी ने भाजपा को सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें निषाद समाज का वोट चाहिए तो अन्य राज्यों की तरह ही बिहार में निषाद समाज के लिए आरक्षण दे दें। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई निषादों के हक और अधिकार दिलाने की है, जिससे पीछे नहीं हटूंगा।

उन्होंने भाजपा के निषाद महासम्मेलन किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा इस सम्मेलन के जरिए भीड़ जुटा सकती है, लेकिन उन्हें अब निषादों का वोट नहीं मिल सकता है। निषाद समाज को भाजपा ने शुरू से बरगलाने का काम किया है। आखिर केंद्र में भाजपा की सरकार है, प्रदेश में सरकार है, तो निषाद समाज को आरक्षण क्यों नहीं दे देती है?

उन्होंने कहा कि बिहार के निषाद और अति पिछड़े अब इतने कमजोर नहीं हैं कि वे आपका झंडा उठाएंगे, अब वे अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे.

ये भी पढ़ें.. कॉलेज में बमबाजी पर भड़के राज्यपाल, कुलपति से पूछे सवाल, अचानक पहुंच गए बीएन कॉलेज

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel