27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Band: बीपीएससी री-एग्जाम की मांग पर कल रहेगा बिहार बंद, पप्पू यादव ने बताया कौन-कौन समर्थन में

Bihar Band on 12 January: बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव ने 12 जनवरी यानी रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि छात्रों के समर्थन में कौन-कौन संगठन आ रहे हैं.

Bihar Band on 12 January: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर उन्होंने एक जुलूस भी निकला. पटना में शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, “बीपीएससी परीक्षा अब मुद्दा नहीं है. मुद्दा है देश की परीक्षाओं का पेपर लीक होना. आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, तरसों मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होना. हाल-फिलहाल में ही मेडिकल परीक्षा से संबंधित कागजात और जले एडमिट कार्ड जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले हैं. जो भी पेपर लीक हो रहा है, चाहे वो संजीव मुखिया हो या कोई परीक्षा माफिया हो, माफियाओं का रिश्ता किसी न किसी बड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों से रहा है.”

पप्पू यादव ने उठाये कई सवाल

पप्पू यादव ने कहा कि भविष्य की सभी परीक्षाओं में बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है. बिना बड़े लोगों के मिलीभगत से पेपर लीक नहीं हो सकता है. इसलिए हम लोग, चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन का निर्णय लिया है. 31 मार्च से जो सदन चलेगा, उसमें हम लोग नहीं चलने देंगे. हम लोग चाहेंगे कि सदन में इसकी व्यापक चर्चा हो. देश में पेपर लीक कब बंद होगा. आर्थिक रूप से कमजोर लोग खेत बेचकर बच्चों को पढ़ाते हैं, क्या उनका सपना पूरा नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: BPSC Protest: पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर जन सुराज पटना उच्च न्यायालय पहुंची, याचिका दायर

पप्पू यादव बोले- लड़ाई सिस्टम के खिलाफ

पूर्णिया सांसद ने कहा, “बीपीएससी के चार लाख अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुछ राजनीतिक दलों और कोचिंग माफियाओं और कुछ एजेंट टाइप के लोगों द्वारा कमजोर किया गया. मेरा बच्चों के भविष्य से राजनीति का कोई इरादा नहीं है. 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया गया है, जिसका बीपीएससी छात्रों ने समर्थन किया है.” उन्होंने सभी विपक्ष के विधायक दल के नेताओं से आग्रह किया कि इस लड़ाई को बिना राजनीतिक दल के बैनर के साथ लड़ा जाए. यह लड़ाई बीपीएससी तक सीमित नहीं है, यह अब पूरे पेपर लीक के सिस्टम पर है.

इसे भी पढ़ें: Khan Sir Real Name: पता चल गया खान सर का असली नाम, इस लीगल नोटिस ने सच्चाई ला दी सामने

छात्रों के ऊपर दर्ज केस को हटाया जाए- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किया जाए और दोबारा आयोजित किया जाए. इसके अलावा अलग से कोर्ट में केस फाइल किया है कि छात्रों के ऊपर जो केस हुआ है, उसे हटाया जाए. कल बिहार बंद में समर्थन सभी दुकानदारों ने भी किया है. पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर का नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि बिहार में कोचिंग माफिया दलाल आंदोलन के नए सूत्रधार ने इसे खत्म करने की साजिश रची है. 12 जनवरी को पूरा बिहार हरा नीला झंडा और युवा शक्ति के बैनर तले बंद होगा. उन्होंने बंद में कांग्रेस और लेफ्ट से सहयोग की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: BPSC Protest: नहीं थमेगा बीपीएससी परीक्षार्थियों का आंदोलन, पीके के बाद अभ्यर्थियों के समर्थन में आगे आई कांग्रेस

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel