Bihar Bhumi: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि कर के भुगतान को लेकर नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे मार्च महीने में अपनी जमीन के लगान का भुगतान कर लें ताकि आपकी जमीन की मिल्कियत बरकरार रहे. अब आपको भूमि कर का भुगतान करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है. आप इसे घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
ऑनलाइन करें भुगतान
राज्य सरकार ने भू-लगान भुगतान के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपनी जमीन खोज कर कितना लगान बकाया है ये देख सकते हैं और उसका भुगतान कर सकते हैं.
कैसे करें भुगतान
- सबसे पहले बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ या https://bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाएं.
- वहां आपको “भू-लगान” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब जिला, अंचल, हल्का, मौजा आदि की जानकारी भरें. इसके बाद जमाबंदी संख्या, खाता संख्या, खेसरा संख्या और रैयत का नाम जैसी आवश्यक जानकारी भर के अपनी जमाबंदी खोजें.
- इसके बाद आपकी जमाबंदी की बकाया लगान राशि दिखाई देगी.
- अब भुगतान करने के लिए विकल्प चुनें. जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई.
- अब भुगतान करें और ट्रांजेक्शन आईडी को सुरक्षित रखें.
लगान जमा न करने पर क्या होगा?
अगर तय समय पर लगान का भुगतान नहीं किया जाता है तो आपकी जमीन पर लोक मांग भूमि अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इसके तहत आगे जाकर आपकी जमीन की नीलामी भी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: बिहार के इस बालिका गृह से क्यों भागने को मजबूर हैं नाबालिग लड़कियां? 4 किशोरियां हो चुकी हैं फरार