24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, भूमि विवादों का होगा डिजिटल समाधान, 16 अगस्त से शुरू होगा विशेष अभियान

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे बिहार में विशेष राजस्व महाअभियान चलाने जा रहा है. इसका उद्देश्य भूमि मामलों में जल्दी समाधान और लोगों को आसान सेवा उपलब्ध कराना है. इस अभियान में गलत जमाबंदियों का सुधार, नाम का ट्रांसफर और डॉक्यूमेंट का डिजिटलीकरण मुख्य काम होगा.

Bihar Bhumi: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्यभर में एक विशेष राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का मकसद यह है कि लोगों को जमीन से जुड़े कामों में आसानी हो, काम तेजी से पूरे हों और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो.

इस अभियान के तहत क्या होगा

इस अभियान के तहत जमीन की डिजिटल जमाबंदी में हुई गलतियों को ठीक किया जाएगा. जिन लोगों की जमाबंदी ऑनलाइन नहीं हुई है उन्हें जोड़ा जाएगा. साथ ही, उत्तराधिकार के आधार पर नामांतरण और साझी संपत्तियों के बंटवारे से संबंधित मामलों को भी निपटाया जाएगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जरूरी दस्तावेज जमा किए जाएंगे

राजस्व विभाग की टीमें लोगों के घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन फॉर्म बांटेंगी. इसके बाद गांवों और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों से आवेदन और जरूरी दस्तावेज जमा किए जाएंगे.

इस अभियान को सफल बनाने के लिए 10 अगस्त को पटना के शास्त्रीनगर स्थित राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह करेंगे.

इसमें पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न कर्मचारी संगठनों और संघों को बुलाया गया है ताकि वे अपने सुझाव दे सकें और अभियान को और बेहतर ढंग से चलाया जा सके. इस पूरी प्रक्रिया में विभाग के बड़े अधिकारी भी शामिल रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अभियान सुचारू और जनता के हित में हो.

इसे भी पढ़ें: BJP: तेजस्वी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी आईटी सेल चीफ बोले- फर्जी खबर की खुली पोल

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel