Bihar Bhumi: राज्य सरकार द्वारा बक्सर जिले में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा. जिसका उद्देश्य आम लोगों की सहायता के लिए भूमि से संबंधित कागजातों में सुधार करना है. विभाग खुद ही लोगों तक पहुंचेगा और जमीन से जुड़े दस्तावेजों को दुरुस्त करेगा. इस अभियान के दौरान बंटवारा संबंधी विवादों का भी समाधान निकाला जाएगा. जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत जमीन से जुड़े दस्तावेज जैसे नाम-खाता, खतियान, खेसरा-रकबा आदि को सही-सही दर्ज किया जाएगा. अगर कहीं कोई त्रुटि है तो उन्हें संशोधित कर दुरुस्त किया जाएगा.
बंटवारा संबंधी विवादों का होगा हल
बता दें कि इस अभियान के तहत भूमि रिकॉर्ड में उत्तराधिकार का सही ढंग से दर्ज होना, नए जमाबंदी नंबर जारी करना तथा बंटवारा संबंधी विवादों का समाधान निकालना भी इस अभियान का हिस्सा होगा. इसकी जानकारी अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने दी. उन्होंने बताया कि अब तक जो कमियां कागजों में छुपी रह गई थीं या जिनकी अनदेखी हो रही थी, वह अब ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से सामने लाकर उसमें सुधार किया जाएगा. इसके अलावा अब हर खेत को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गांव-गांव जाएगी टीम
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विशेष अभियान के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेगी और उसका तत्काल समाधान भी करेगी. विभाग का कहना है कि यह प्रयास न केवल भूमि सुधार में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि डिजिटल इंडिया की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में आज से बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के निकलें तो आपकी खैर नहीं, नए ट्रैफिक नियम के तहत हो सकती है…