Bihar Bhumi Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. विभाग की ओर से लगातार तत्परता दिखाई जा रही है. इस बीच राजस्व कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. दरअसल, उनके हड़ताल के बाद अब सरकार की ओर से उनकी मांगों को मान लिया गया है. खबर की माने तो, राजस्व कर्मियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. उनकी सैलरी तो बढ़ाई ही जायेगी लेकिन इसके साथ उनका पदनाम भी बदला जायेगा. जानकारी के मुताबिक, राजस्व विभाग के अधिकारियों और संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के बीच बातचीत हुई.
मान ली गई राजस्व कर्मियों की बात
उस बातचीत के दौरान राजस्व कर्मियों की करीब-करीब हर मांगों को मान लिया गया. इस दौरान फैसला लिया गया कि, राजस्व कर्मियों का पदनाम बदलकर सहायक राजस्व अधिकारी किया जायेगा. इसके साथ ही राजस्व कर्मियों की पोस्टिंग उनके गृह जिले या फिर आस-पास के जिले में ही होगी. साथ ही उनके ग्रेड पे और वेतन में बढ़ोतरी होगी. इस बीच यह भी बताया गया है कि, वेतनमान बनने के बाद पंचायतों में काम करने के लिए लेवल टू के एक क्लर्क सहायक के तौर पर दिया जायेगा. इस तरह से देखा जाए तो, राजस्व कर्मियों के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया.
करीब 4 हजार राजस्व कर्मी काम पर लौटे
बता दें कि, पिछले दिनों करीब 4 हजार राजस्व कर्मी हड़ताल पर थे. जिसके बाद सरकार की ओर से उन्हें आखिरी मौका दिया गया. विभाग के अधिकारी राजस्व कर्मियों से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए. राजस्व कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण विभाग का काम काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा था. वहीं, पिछले दिनों हुए तमाम गतिविधियों के बाद आखिरकार राजस्व कर्मियों की बात मान ली गई. जिसके बाद करीब 4 हजार की संख्या में राजस्व कर्मी अपने काम पर लौट आए हैं. जिससे अब विभाग का काम एक बार फिर तेजी से शुरू हो जाएगा.
Also Read: Train Cancelled: खराब मौसम की वजह से रद्द हुई कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें ये लिस्ट