Bihar Politics: बिहार की राजनीति में शुक्रवार को नया सियासी तूफान तब उठा जब बीजेपी ने लालू यादव के कार्यकाल को “जंगलराज” बताते हुए एक विवादित वीडियो जारी किया. इस वीडियो में पॉपुलर भोजपुरी गायक पवन सिंह के मशहूर गाने ‘प्रखंड हो या जिला बबुआन से हिला’ को रीमिक्स कर ‘बिहार के सब जिला जंगलराज में था हिला’ बना दिया गया है.
वीडियो में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीरों के साथ पुराने दौर की अपराध घटनाओं की झलकियां दिखाई गई हैं. दावा किया गया है कि लालू राज के दौरान बिहार के हर जिले में अपहरण, डकैती, हत्या, रंगदारी और अन्य अपराधों की बाढ़ थी, जिससे पूरा राज्य थर्रा गया था.
बीजेपी ने ग्राफिक्स जारी कर किया कटाक्ष
इसके साथ ही बीजेपी ने ‘लालटेन’ शब्द पर कटाक्ष करते हुए एक ग्राफिक्स जारी किया, जिसमें RJD के चुनाव चिह्न ‘लालटेन’ को ‘लाल TEN’ में बदला गया है और उसमें 10 गंभीर अपराधों- लूट, अपहरण, हत्या, नरसंहार, डकैती, हिंसा, फिरौती, रंगदारी, कुशासन और छिनतई का उल्लेख किया गया है.
बीजेपी लगातार आरजेडी पर कर रही हमला
बीजेपी का यह हमला केवल एक वीडियो तक सीमित नहीं है. हाल के दिनों में पार्टी लगातार सोशल मीडिया के जरिए आरजेडी पर हमला कर रही है. इससे पहले लालू यादव के जन्मदिन पर भी बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें “परिवारवाद और अंधकार” जैसे शब्दों का प्रयोग कर आरजेडी शासन की आलोचना की गई थी.
गैंग ऑफ घोटालेबाज नामक वीडियो भी हुआ था जारी
बीजेपी ने हाल ही में AI तकनीक से तैयार “गैंग ऑफ घोटालेबाज” नामक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें कहा गया था, “बाप-बेटे ने किया था घोटाला अपार, भूलेगा नहीं बिहार.”
इस तरह के डिजिटल अभियानों से स्पष्ट है कि आगामी चुनावों को देखते हुए बीजेपी अब सीधा निशाना लालू-तेजस्वी पर साध रही है, और “जंगलराज” बनाम “सुशासन” की बहस को फिर से राजनीतिक केंद्र में ला रही है.
Also Read: तेज प्रताप ने नई पार्टी बनाने पर सबकुछ कर दिया क्लियर, बिहार की जनता से की ये खास अपील