Dilip Jaiswal: पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास (MLC हाउस नंबर 21) में तैनात हाउस गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान आशुतोष मिश्रा के रूप में हुई है, जो गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
घटना के समय आवास पर मौजूद नहीं थे प्रदेश अध्यक्ष
घटना के समय दिलीप जायसवाल आवास पर मौजूद नहीं थे. गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सचिवालय थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “यह आत्महत्या का मामला है. प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि गार्ड ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है.”
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना की पुलिस और फॉरेंसिक टीम दिलीप जायसवाल के आवास पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस आशुतोष के परिवार, सहकर्मियों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
राजस्व मंत्री रह चुके हैं दिलीप जायसवाल
उल्लेखनीय है कि दिलीप जायसवाल हाल ही में 4 मार्च 2025 को एक बार फिर से बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे. इससे पहले वे राज्य सरकार में राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं और सीमांचल इलाके में उनका मजबूत राजनीतिक पकड़ है. घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
Also Read: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की सियासी एंट्री, ‘हिंद सेना पार्टी’ के साथ बदलेंगे बिहार की तस्वीर