23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- खानदान के भरोसे राहुल और प्रियंका कर रहे राजनीति

Bihar: बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी अपने पूर्वजों और खानदान के भरोसे राजनीति कर रहे हैं.

Bihar: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को उनकी नीतियों के लिए घेरा था. जायसवाल ने कहा, ‘प्रियंका गांधी और राहुल गांधी खानदानी राजनीतिज्ञ हैं. खानदानी राजनीतिज्ञ का मतलब यह है कि ये लोग अपने पूर्वजों और खानदान के भरोसे राजनीति कर रहे हैं. इन लोगों को घर बैठे-बैठे चांदी और सोने का चम्मच मुंह में मिल गया है, इसके कारण उनका मुंह ज्यादा चलता है. लेकिन जो गरीबी और अपनी मेहनत से राजनीति में आगे बढ़ा है, उनकी आवाज है कि इस देश की रक्षा कैसे हो और देश कैसे सुरक्षित रहे.’

Dilip Jaiswal 2
Dilip jaiswal

इनका बयान अहमियत नहीं रखता- जायसवाल

दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘प्रियंका गांधी का कुछ भी बोलना इस देश के लिए अहमियत नहीं रखता है. क्योंकि उनके भाई राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत के खिलाफ बहुत सारी बातें बोलने के काम किया है. ये लोग इस देश का खाते हैं. लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिल में देश विरोधी ताकतों के प्रति आस्था रहती है.’ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने रविवार को वायनाड के मनंतावडी में एक रैली की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज हम अपने राष्ट्र की भावना, भारत की आत्मा के लिए लड़ रहे हैं. हम एक ऐसी ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो हमारे देश की नींव पर बनी संस्थाओं को नष्ट करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.’

पहली बार सदन पहुंची है प्रियंका

लोकसभा चुनाव 2024 में निचले सदन के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. दोनों सीटों से जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने रायबरेली से लोकसभा की सदस्यता ली, इसके बाद वायनाड की सीट खाली हो गई. हाल ही में यहां पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ी जीत दर्ज और पहली बार किसी सदन का हिस्सा बनीं.

इसे भी पढ़ें: गया में कॉल सेंटर की आड़ में चलता था बड़ा खेल, पुलिस ने 35 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel