Bihar Budget 2025 Bihar Budget 2025 वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि पूर्णिया हवाईअड्डे का निर्माण जल्द शुरू होगा. सम्राट चौधरी ने अगले तीन माह के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ाने भरने लगेगी. इसके साथ ही बिहार की सरकार ने फैसला किया है कि राजगीर में सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि वाल्मिकीनगर, मुंगेर, सहरसा मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई जहाजों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी.
नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से पेश किए गए बजट में किसान, युवा, अनुसूचित जाति और जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की गई हैं. इसके तहत एससी एसटी की छात्रवृत्ति दोगुनी होगी. प्रत्येक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनेंगे. साइबर अपराध रोकने के लिए डेटा सेंटर बनाये जाएंगे. प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेंगे. बजट से जुड़ी कई और महत्वपूर्ण अपडेट को जानने के लिए देखें वीडियो