24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Budget: बेगूसराय में सबसे अधिक कैंसर मरीज, सरकार अब बनायेगी वहां डेडिकेटेड अस्पताल

Bihar Budget: आज के बजट में स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें निजी जन भागीदारी के आधार पर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का भी प्रस्ताव बजट में पास हुआ है. तो वही निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य में नए निजी मेडिकल कॉलेज को संचालित करने की भी स्वीकृति बजट 2025 में पेश हुई है.

Bihar Budget: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए सरकार ने अपना अंतिम बजट सोमवार को पेश किया. इस बजट में कुल खर्च करने की राशि 3 लाख 17 हजार करोड़ है, जो अब तक के बजट की सबसे ज्यादा राशि बताई गई है. यह राशि कई सेक्टर्स में खर्च की जाएगी, लेकिन स्वास्थ्य संबंधित सेक्टर पर नीतीश सरकार ने इस बार के बजट में विशेष ध्यान दिया है. इस बार सबसे बड़ा और अहम बजट यह पेश किया गया है कि बेगूसराय में एक कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital In Begusarai) की स्थापना की जाएगी. इस अस्पताल से बेगूसराय के 18 प्रखंड ही नहीं लाभान्वित नहीं होंगे, बल्कि उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों एवं दक्षिण पूर्व के जिलों को काफी सहूलियत होगी.

मिथिला के लोगों को होगा फायदा

पूर्व के आंकड़ों में भी बताया गया था कि बेगूसराय जिले में कैंसर के मरीज पूरे राज्य के जिलों से सबसे ज्यादा हैं. अब उसको देखते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मिथिला के लोगों के लिए को बड़ा तोहफा दे दिया है. इसके साथ ही आज के बजट में यह भी घोषणा की गई है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम एवं इलाज के लिए बिहार कैंसर केयर सोसाइटी की स्थापना की जाएगी और इसके तहत राज्य के किसी भी जिले में जो कैंसर पीड़ित होंगे, उन्हें समुचित व्यवस्था के साथ जल्द से जल्द इलाज के लिए बिहार सरकार तत्पर्य रहेगी.

कोई सरकारी डेडिकेटेड अस्पताल नहीं

बिहार सरकार की ओर से अभी तक एक भी राज्य में कैंसर के लिए कोई डेडिकेटेड अस्पताल नहीं हैं. पटना महावीर मंदिर की ओर से आचार्य किशोर कुणाल ने पटना में एक महावीर कैंसर संस्थान खोला था, जिसमें बिहार के अधिकतर लोग सबसे पहले महावीर कैंसर संस्थान पहुंचते हैं, हालांकि 2021 से ही पटना के आईजीएमएस में 500 बेड का कैंसर के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है, लेकिन अब तक वह पूरी तरह धरातल पर नहीं उतरी है.

बिहार में कैंसर के इलाज की बेहतर सुविधा नहीं

अभी भी लोगों को कैंसर के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है. कैंसर के लिए उत्तर बिहार में मुंबई का टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान की शाखा भी खोली गई है. हालांकि उत्तर बिहार के लोगों को कैंसर बीमारी के इलाज के लिए प्रथम चरण में मुजफ्फरपुर इलाज कराने जाते हैं और जटिल समस्या हो जाती है तो फिर मुंबई जाना पड़ता है. मुजफ्फरपुर में इलाज चलने के बाद मुंबई में इलाज कराने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है.

बिहार के लोगों को होगी बड़ी सहूलत

बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग कैंसर के लिए पहले से जागरूकता अभियान चलाते रहा है और प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों के जरिए इसकी जांच कराई जाती है. जहां भी संदेहात्मक कैंसर के मरीज होते हैं, उसकी जांच के लिए मुजफ्फरपुर के टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान की शाखा में बिहार सरकार की ओर से भेजा जाता है. अब बिहार सरकार का स्पेशल कैंसर संस्थान बेगूसराय में खुल जाने से सिर्फ बेगूसराय नहीं, कहा जाए तो उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की आधे से अधिक आबादी को बड़ी राहत होगी.

Also Read: Bihar Budget: औद्योगिक रोड मैप तैयार करेगा उद्योग विभाग, बिहार सरकार लायेगी नयी पॉलिसी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel