23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Budget: तीन माह में उड़ेंगे पूर्णिया से विमान, मधुबनी समेत आठ शहरों में चालू होंगे एयरपोर्ट

Bihar Budget: उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को सदन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर पूर्णिया हवाई अड्डा अगले तीन माह के अंदर चालू करा लिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक राशि व प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

Bihar Budget: पटना. बिहार सरकार ने बजट में राज्य के चार शहरों में बड़े और सात शहरों में छोटे हवाई अड्डे विकसित किये जाने की घोषणा की है. इनमें पूर्णिया, राजगीर, भागलपुर के सुल्तानगंज और रक्सौल में बड़े हवाई अड्डों का निर्माण होगा. वहीं, भागलपुर, वाल्मिकीनगर, सुपौल के वीरपुर, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा और मुजफ्फरपुर में उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई अड्डे विकसित किये जायेंगे. इन हवाई अड्डों को 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जायेगा.

पूर्णिया एयरपोर्ट पर खर्च होंगे 115 करोड़

उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को सदन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर पूर्णिया हवाई अड्डा अगले तीन माह के अंदर चालू करा लिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक राशि व प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बजट प्रावधान के मुताबिक हवाई अड्डों के विकास पर करीब 115 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह राशि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के स्तर पर आवंटित होगी. उन्होंने कहा कि यह सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

सभी जिलों में बनेंगे ऑडल बस स्टैंड

बिहार के सभी जिलों में बस स्टैंड को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा. साथ ही पटना, मुजफपरपुर, दरभंगा, पूर्णिया शहरों में पीएमइ बस योजना के तहत 400 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होना है. वहीं, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस महिलाओं को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए सभी गाड़ियों में इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य किया गया है. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडों को छोड़ कर 496 प्रखंडों में प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभुकों को बस खरीद पर प्रति बस पांच लाख रुपये अनुदान दिया जा रहा है. अब तक 132 लाभुकों को 6.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

Also Read: Bihar Budget: बिहार में जल्द लागू होगी नई हेल्थ पॉलिसी, सभी जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel