Bihar Bullet Train: बिहार के लोगों को राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से कई तोहफे दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब बिहार के लोगों को बुलेट ट्रेन की सवारी करने का अनुभव मिलने वाला है. जी हां, बिहार को बुलेट ट्रेन की सौगात दी गई है. जिसके बाद पटना से दिल्ली के बीच सफर मात्र 4 घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली-हावड़ा के बीच 1,669 किलोमीटर का सफर साढ़े 6 घंटे में पूरा किया सकेगा तो वहीं, पटना से दिल्ली के बीच 1000 किलोमीटर का सफर बुलेट ट्रेन से 4 घंटे में पूरा होगा. जो अभी 13 से 14 लगते हैं, वो आधी से कम हो जाएगी.
रेल मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट
खबर की माने तो, 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर बिहार में सर्वे का काम हो गया है. इसकी रिपोर्ट भी रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है. बुलेट ट्रेन से पटना से दिल्ली 4 घंटे में तो वहीं पटना से कोलकाता की दूरी सिर्फ दो घंटे में तय की जा सकेगी. पूर्वी भारत और बिहार के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी. यह ट्रेन दिल्ली से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी और फिर उसके बाद पटना होते हुए हावड़ा पहुंचेगी.
बिहार में इन रूटों से गुजरेगी…
बिहार में बुलेट ट्रेन के रूट की बात करें तो, बनारस से मुगलसराय, बक्सर, पटना, किऊल, आसनसोल हो हुए हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. हालांकि, बिहार में सिर्फ पटना में ही इसका एकमात्र ठहराव होगा. फुलवारीशरीफ में स्टॉपेज होगा. यहां से सीधे यह ट्रेन आसनसोल में रुकेगी. खबर की माने तो, बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए कोई अलग से कॉरिडोर नहीं बनाया जाएगा. बल्कि, जो पहले से ही मौजूद रेलवे ट्रैक हैं, उसी के समानांतर दो और हाई स्पीड ट्रैक बिछाया जाएगा. यह ट्रैक पूरी तरह से अलग और विशेष रहेगा.
जानिए क्या है पूरा प्रोजेक्ट…
पूरे प्रोजेक्ट की बात करें तो, दो चरणों में इसे पूरा किया जायेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट को 5 लाख करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा. इसे दो चरणों में तैयार किया जाएगा. पहला चरण दिल्ली से वाराणसी (लखनऊ और अयोध्या के रास्ते) तक है, जिसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है. जिसके बाद दूसरा चरण वाराणसी से हावड़ा (पटना के रास्ते) तक होगा. वहीं, जमीन अधिग्रहण को लेकर बताया गया कि, जमीन अधिग्रहण और अन्य खर्चों को कम करने के लिए मौजूदा रेल क्षेत्र का विस्तार करते हुए हाई स्पीड ट्रैक बनाए जाएंगे. देखना होगा कि, आखिर कब तक पूरा प्रोजेक्ट तैयार होता है.
Also Read: Bihar Rain Alert: अगले तीन घंटे में 8 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट